जिन्ना विवाद में कूदा पाकिस्तान, कहा- भारत के मुस्लिमों में असहिष्णुता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिन्ना विवाद में कूदा पाकिस्तान, कहा- भारत के मुस्लिमों में असहिष्णुता

NULL

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) को लेकर देश के अलग-अलग नेता बयानबाजी कर रहे है है। तो पाकिस्तान ने भी इस विवाद में छलांग लगा दी। पाकिस्तान ने अपने संस्थापक जिन्ना से जुड़े इस विवाद के बहाने पर भारत पर निशाना साधते हुए कहा कि ये दिखाता है कि भारत में मुस्लिमों और पाकिस्तान के प्रति असहिष्णुता और पूर्वाग्रह कितना बढ़ रहा है। बता दें कि बीजेपी नेता ने उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर आपत्ति व्यक्त की थी जिसके बाद हिंदू संगठनों और छात्र संघ के बीच विवाद शुरू हो गया है।

पाक के विदेश विभाग के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने कहा, “एएमयू में लाइफटाइम मेंबर्स की तस्वीर लगाने की परंपरा है। वहां जिन्ना की तस्वीर तो 1938 से लगी हुआ है। “जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग एक सांसद ने की। ये दिखाता है कि भारत में मुस्लिमों और पाकिस्तान को लेकर असहिष्णुता और पूर्वाग्रह बढ़ रहा है। ये भारतीयों के लिए भी काफी खतरनाक है।” उन्होंने आगे कहा “पूरा मामला दिखाता है कि भारतीय समाज में धार्मिक कट्टरता बढ़ रही है। जो सत्ता में हैं, वो उसे बढ़ावा दे रहे हैं।

वहीं, पाकिस्तान में देखें तो स्थिति इससे उलट है। इस्लामाबाद म्यूजियम में गांधी की तस्वीर अब भी लगी हुई है।” प्रवक्ता ने कशमीर के मुद्दे पर बात करते हुए कहा, “पाक सरकार औऱ जनता कश्मीर में भारतीय सेना की कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है। हम चाहते हैं कि वैश्विक समुदाय इस पर आवाज उठाए। भारत ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन (ओआईसी) में किसी भी रूप में प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता क्योंकि वह बीते 70 सालों से कश्मीर में मानवाधिकारों का हनन कर रहा है।”

ओआईसी, 57 मुस्लिम देशों का संगठन है।उन्होंने कहा, “हम भारत से हर मुद्दे मसलन जम्मू-कश्मीर विवाद, सर क्रीक, सियाचिन और आतंकवाद पर बिना शर्त बातचीत करना चाहते हैं।” फैसल ने कहा, “हम अमृतसर जेल में बंद नसरीन की रिहाई चाहते हैं। वह पेट के ट्यूमर और लिवर की बीमारी से पीड़ित है। इसके लिए भारत में मौजूद पाक मिशन लगातार बात कर रहा है।”

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।