सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पाकिस्तान में ये लाशों की ढेर वाली तस्वीरें , लोग बोले एयर स्ट्राइक का असर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पाकिस्तान में ये लाशों की ढेर वाली तस्वीरें , लोग बोले एयर स्ट्राइक का असर

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो ने खूब तहलका मचाया हुआ है जिसे लोग जमकर शेयर कर

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फोटो ने खूब तहलका मचाया हुआ है जिसे लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। बता दें कि वायरल हो रही फोटो को पाकिस्तान बताया जा रहा है। इस फोटो में कई सारी लाशें पड़ी दिखाई दे रही हैं जिन्हें दफनाया जा रहा है। बता दें कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देते हुए 26 फरवरी की सुबह एयर स्ट्राइक की थी और इस तस्वीर में जो लाशें दफनाने के लिए दिखाई दे रही हैं उन्हें एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों का बताया जा रहा है।

105648048 hi052329226

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के ऊपर भारत ने एयर स्ट्राइक की थी जिसमें 300 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टिï करी थी और इस वायरल तस्वीर को देखने के बाद लोग इसे एयर स्ट्राइक के सबूत के तौर देख रहे हैं। दरअसल इस तस्वीर में दिखाई दे रही लाशें इतनी ज्यादा हैं कि लोग इस बात का दावा करने के लिए भी तैयार हैं कि ये लाशें पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के वक्त मारे गए आतंकियों की है। लेकिन इन तस्वीरों का सच कुछ और ही है।

2019 02 26T105839Z 971010149 RC17AC30C520 RTRMADP 3 INDIA KASHMIR JETS.JPG

सोशल मीडिया मीडिया पर तस्वीरें हुई वायरल…

बता दें कि जो लोग इन फोटोज को देखकर ये सोच रहे हैं कि ये बालाकोट में मारे गए आतंकियों की है तो ऐसा कुछ नहीं है दरअसल ये कुछ साल पुरानी फोटोज हैं जोकि कराची की हैं। ये तस्वीरें जून 2015 की है जब कराची में हद से ज्यादा गर्मी पड़ी थी और इसमें इतनी भारी संख्या में मौतें हुई थी कि लाशों को दफनाने की नौबत आ गई थी। इसलिए इन लाशों को सामूहिक कब्रों में दफनाया गया था।

Screenshot 1 27

सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें जोरो-शोरों से वायरल हो रही हैं इन तस्वीरों को एक कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है जिसमें लिखा है सबूत मांगने वालों ये रहा सबूत,देख लो और पहचान लो तुम्हारे बाप को। जानकारी के लिए बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले के दौरान भारतीय जवानों पर हमला किया गया था जिसमें 44 जवान शहीद हो गए थे।

Screenshot 2 22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।