पाक के एटमी ठिकानों को तबाह करने में सक्षम है वायु सेना : एयर चीफ मार्शल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाक के एटमी ठिकानों को तबाह करने में सक्षम है वायु सेना : एयर चीफ मार्शल

NULL

चीन और पाक की चाल पर एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा कि एयरफोर्स शॉर्ट नोटिस पर भी युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार है। धनोआ ने कहा कि चीन के खिलाफ हम पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने कहा कि हम हर तरह से तैयार हैं। सर्जिकल स्ट्राइक, जिनमें वायु सेना शामिल हो, उन पर कोई भी फैसला सरकार को लेना है।

उनके बताया कि चीन की एयरफोर्स हमेशा गर्मी के मौसम में ही ऑपरेशन करती है और सर्दी के समय पीछे हटने लगती है। भारतीय वायु सेना बिल्कुल तैयार है। हमें रिस्पॉन्स के लिए कुछ ही मिनट चाहिए।

उन्होंने डोकलाम मसले पर कहा कि चीनी जवान चुंबी वैली में अभी भी तैनात हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि सैन्य अभ्यास के बाद वह वहां से चले जाएंगे।’ वायुसेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय वायु सेना दो अन्य फोर्स के साथ शॉर्ट नोटिस पर युद्ध के लिए पूरी तरह से तैयार है।

वही धनोआ ने ये भी कहा कि शांति के समय में भी जवानों की मौत होना काफी चिंताजनक है। हम एक्सिडेंट को कम करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं। धनोआ ने पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों पर कहा कि हमारी सेना सीमा पार जाकर परमाणु ठिकानों को तबाह करने में सक्षम है।

धनोआ ने कहा कि साल 2032 तक वायुसेना 42 लड़ाकू विमानों की स्वीकृत क्षमता हासिल कर लेगी। वायुसेना हर मोर्चे पर युद्ध के लिए तैयार है वह कम से कम समय में पूरी छमता के साथ लड़ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।