Pahalgam Attack: PM मोदी के डर से पाकिस्तान के छूटे पसीने, रक्षा मंत्री बोले 'हमारा हाथ नहीं' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pahalgam Attack: PM मोदी के डर से पाकिस्तान के छूटे पसीने, रक्षा मंत्री बोले ‘हमारा हाथ नहीं’

पीएम मोदी के एक्शन से पाकिस्तान में खौफ, रक्षा मंत्री ने दी सफाई

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरा देश आक्रोश में है। पीएम मोदी ने सऊदी अरब का दौरा रद्द कर भारत लौटकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से इनकार किया है और भारत पर आरोप लगाए हैं। सेना ने उरी में दो आतंकियों को मार गिराया है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश आक्रोश में है। इस हमले में 28 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी जिहादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। हमले के बाद पीएम मोदी भी अपना सऊदी अरब का दौरा रद्द करके भारत वापस आ गए हैं। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक कर कार्रवाई करने के आदेश दिए  हैं। इस बीच पीएम मोदी के जवाबी एक्शन से पाकिस्तानी सरकार भी खौफ में है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पड़ोसी देश पाकिस्तान की प्रतिक्रिया सामने आई है।

हमारा हाथ नहीं- पाक सरकार

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हमारा इस (हमले) से कोई लेना-देना नहीं है। हम आतंकवाद के सभी रूपों को खारिज करते हैं। ख्वाजा आसिफ ने एक पाकिस्तानी टीवी न्यूज चैनल को बयान देते हुए आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे भारत के लोग शामिल हैं। वहां के लोगों ने सरकार के खिलाफ बगावत कर दी है। वहां नागालैंड से लेकर मणिपुर और कश्मीर तक लोग सरकार के खिलाफ हैं। भारत सरकार लोगों के अधिकारों को मार रही है। उनका शोषण कर रही है। लोग इसके खिलाफ उठ खड़े हुए हैं।

भारत सरकार पर लगाया आरोप

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने विवादित बयान देते हुए कहा कि भारत की मौजूदा सरकार वहां रहने वाले अल्पसंख्यकों को परेशान कर रही है। इसमें बौद्ध, ईसाई और मुस्लिम शामिल हैं। लोगों का कत्लेआम किया जा रहा है। लोग इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। हमें ऐसी घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है। मैं ऐसे हमलों की निंदा करता हूं। खासकर नागरिकों पर ऐसे हमले नहीं होने चाहिए।

सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब से लौटने के बाद बुधवार (23 अप्रैल) सुबह हवाई अड्डे पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक की और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा की। इस बीच सेना ने हमले का पहला बदला ले लिया है। दरअसल, उरी में घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया है। ये दहशतगर्द घाटी में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। 

Pahalgam Attack: आज कश्मीर बंद , Indian Army अलर्ट पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।