Pahalgam Attack: कांग्रेस ने बुलाई आपात CWC बैठक, अमित शाह पहुंचे बायसरन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pahalgam Attack: कांग्रेस ने बुलाई आपात CWC बैठक, अमित शाह पहुंचे बायसरन

पहलगाम हमले पर कांग्रेस की आपात बैठक, अमित शाह का दौरा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है। कांग्रेस ने इस पर शोक व्यक्त करते हुए CWC की आपात बैठक बुलाई है। गृहमंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हालात की समीक्षा की। इस हमले के लिए लश्कर-ए-तैयबा को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बायसरन घास के मैदान में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले में अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह हमला पिछले कुछ वर्षों में कश्मीर में हुआ सबसे घातक आतंकी हमला बताया जा रहा है। संदिग्ध आतंकियों ने एक पर्यटक समूह को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। इस भीषण हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली में कार्य समिति (CWC) की आपात बैठक बुलाई है, वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी शोक व्यक्त किया है। इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया जा रहा है।

कांग्रेस ने बुलाई आपात बैठक

कांग्रेस महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने बताया कि 24 अप्रैल, गुरुवार को सुबह 11 बजे 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में CWC की आपात बैठक बुलाई गई है। यह बैठक पहलगाम हमले की गंभीरता को देखते हुए बुलाई गई है।

राहुल गांधी ने की अमित शाह से बात

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस की J&K इकाई के अध्यक्ष तारिक कर्रा से बातचीत कर हालात की जानकारी ली है।

अमित शाह पहुंचे बायसरन, हालात का लिया जायजा

गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को पहलगाम के बायसरन पहुंचे, जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय प्रशासन व सुरक्षाबलों से बातचीत कर हालात की समीक्षा की। हमला पिछले कुछ वर्षों में कश्मीर में हुआ सबसे घातक आतंकी हमला बताया जा रहा है। संदिग्ध आतंकियों ने एक पर्यटक समूह को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

आतंकी मास्टरमाइंड की पहचान

खुफिया एजेंसियों ने इस हमले के मास्टरमाइंड के रूप में लश्कर-ए-तैयबा के वरिष्ठ कमांडर सैफुल्लाह कसूरी उर्फ खालिद की पहचान की है। वह पाकिस्तान में सक्रिय है और पहले भी कई आतंकी हमलों में शामिल रहा है।

Jammu Kashmir Terror Attacks: साल 2000 से अब तक जम्मू-कश्मीर के बड़े आतंकी हमले

शोक और एकता की अपील

कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली में कार्य समिति (CWC) की आपात बैठक बुलाई है, के. सी. वेणुगोपाल ने शोक जताते हुए कहा, “हमें न केवल दुख में, बल्कि आतंक और हिंसा के खिलाफ अपनी अडिग एकता दिखानी होगी। भारत इस दर्द को कभी नहीं भूलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।