छत्तीसगढ़ के दामोदर गणेश बापट व श्यामलाल चतुर्वेदी को पद्म श्री सम्मान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छत्तीसगढ़ के दामोदर गणेश बापट व श्यामलाल चतुर्वेदी को पद्म श्री सम्मान

NULL

रायपुर : छत्तीसगढ़ के जांजगीर – चांपा जिले के दामोदर गणेश बापट को समाज सेवा के क्षेत्र में और बिलासपुर निवासी पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी को साहित्य व शिक्षा और पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए पद्मश्री अलंकरण से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। राज्यपाल बलराम जी दास टंडन व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इन दोनों हस्तियों को बधाई दी है। अलंकरण समारोह इस वर्ष मार्च या अप्रैल के महीने में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें पद्म श्री अलंकरण से सम्मानित करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में गुरुवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन सम्मानों की घोषणा के साथ यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राष्ट्रीय अलंकरण के लिए चयनित राज्य के वरिष्ठ समाज सेवी दामोदर गणेश बापट और छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार तथा पत्रकार पंडित श्याम लाल चतुर्वेदी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि इनका वरिष्ठ साहित्यकार तथा पत्रकार पंडित श्याम लाल चतुर्वेदी को पद्म श्री सम्मान दिए जाने से छत्तीसगढ़ गौरवान्वित हुआ है। दामोदर गणेश बापट ने छत्तीसगढ़ के चांपा से आठ किलोमीटर दूर ग्राम सोठी में भारतीय कुष्ठ निवारक संघ द्वारा संचालित आश्रम में कुष्ठ पीड़ितों की सेवा के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया है। इस कुष्ठ आश्रम की स्थापना सन 1962 में कुष्ठ पीड़ित सदाशिवराव गोविंदराव कात्रे द्वारा की गई थी।

यहां वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ता बापट सन 1972 में पहुंचे और कात्रे जी के साथ मिलकर उन्होंने कुष्ठ पीड़ितों के इलाज और उनके सामाजिक-आर्थिक पुनर्वास के लिए सेवा के अनेक प्रकल्पों की शुरुआत की। इसी तरह बिलासपुर निवासी पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी ने विगत लगभग 75 वर्षों से जारी अपनी साहित्य साधना के जरिए हिन्दी और छत्तीसगढ़ी साहित्य को समृद्ध बनाने का सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने पत्रकारिता और शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं दी हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।