ओवैसी ने मुस्लिम श्रमिक की हत्या पर प्रधानमंत्री के चुप रहने पर सवाल किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओवैसी ने मुस्लिम श्रमिक की हत्या पर प्रधानमंत्री के चुप रहने पर सवाल किया

NULL

हैदराबाद : एआईएमआईएम प्रमुख असादुद्दीन ओवैसी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में लोगों से कहा कि वह उन पर किए गए आपथिजनक बयानों से दुखी हैं लेकिन प्रधानमंत्री राजस्थान में एक मुस्लिम श्रमिक की नृशंस हत्या पर चुप हैं। पश्चिम बंगाल के निवासी मोहम्मद अफराजुल की कथित रूप से लव जिहाद के नाम पर बुधवार को हत्या का जिक्र करते हुए ओवैसी ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल में मुस्लिमों को उनके धर्म के नाम पर निशाना बनाया जा रहा है। ओवैसी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, प्रधानमंत्री मोदी, आपको कोई पाकिस्तानी नहीं कहता…1 मुझे 70 साल से पाकिस्तानी कहा जा रहा है। मैं किससे शिकायत करूं? उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का सिर्फ राम मंदिर के रूप में जिक्र करते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या वह हिन्दुओं के या पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं।

प्रधानमंत्री के बारे में मणिशंकर अय्यर के विवादित बयान का जिक्र करते हुए हैदराबाद से सांसद ने कहा कि वह ऐसी भाषा को स्वीकार नहीं करते। उन्होंने कहा, मैं ऐसी भाषा को स्वीकार नहीं करता। लेकिन आपको गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कम से कम अफराजुल का जिक्र करना चाहिए था। ओवैसी ने कहा, राजस्थान में भाजपा की सरकार है। आपकी सरकार के तहत अफराजुल की हत्या की गयी और हत्यारा लव जिहाद की बात करता है। ये आपके लोग हैं जो लव जिहाद की बात करते हैं। ओवैसी ने आरोप लगाया कि मोहम्मद अखलाक, हाफिज जुनैद और उमर खान की हत्याओं पर प्रधानमंत्री चुप रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को लोगों से कहना चाहिए कि वे मुस्लिमों की ईमानदारी पर संदेह नहीं करें और उन्हें पाकिस्तानी नहीं कहें।

लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।