ओवैसी ने आतंकी हमले को लेकर दिया विवादित बयान , कहा-7 शहीदों में 5 मुसलमान,फिर क्यों जाएं पाकिस्तान? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओवैसी ने आतंकी हमले को लेकर दिया विवादित बयान , कहा-7 शहीदों में 5 मुसलमान,फिर क्यों जाएं पाकिस्तान?

NULL

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया है। आतंकी हमले में शहीद जवानों के बहाने इस मुद्दे को सियासी रंग देते हुए ओवैसी ने कहा कि 7 में से 5 लोग कश्मीरी मुसलमान थे, जो मारे गए हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो मुसलमानों को आज भी पाकिस्तानी समझते हैं, उन्हें इससे सबक लेना चाहिए। इस दौरान ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ पीडीपी-बीजेपी गठबंधन पर भी निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि दोनों मिलकर ड्रामा कर रहे हैं और बैठकर मलाई खा रहे हैं।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आखिर कब तक ये दोनों पार्टियां ड्रामा करती रहेंगी। यह आतंकी हमला इन दोनों पार्टियों की नाकामियों की वजह से हुआ है। ओवैसी ने कहा कि अब विचार करना होगा कि इन हमलों की जिम्मेदारी कौन लेगा।

उन्होंने सवाल उठाया कि रोज रात में 9 बजे टीवी चैनल के ऊपर मुसलमानों की नेशनलिज्म पर सवाल उठाये जाते हैं, कश्मीरियों पर इल्जाम लगाये जाते हैं, अब 7 में से 5 मरने वाले कश्मीरी मुसलमान हैं, अब इसके ऊपर क्यों नहीं बोला जा रहा है कि मरने वाले भी कश्मीरी मुसलमान हैं, इस पर पूरे मुल्क में खामोशी क्यों हैं, सन्नाटा क्यों हैं?

एआईएमआईएम प्रमुख ने आगे कहा कि बीजेपी-पीडीपी वाले दोनों बैठ कर मलाई खा रहे हैं, ये इनकी नाकामी है, कब तक ड्रामा करते रहेंगे ये लोग, अब ये सोचना है कि इन चीजों की ज़िम्मेदारी किसकी होगी”।

आपको बता दें कि सुंजवान सैन्य शिविर पर हमले में मरने वालों की संख्या सात हो गई है शहीद जवानों में मदन लाल चौधरी, मोहम्मद अशरफ, हबीबुल्लाह कुरैशी, इकबाल शेख, मंजूर अहमद, राकेश चन्द्र शामिल हैं। इसके अलावा इकबाल शेख के पिता मोहिद्दीन शेख भी हमले में मारे गये।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।