2018 में एक करोड़ से अधिक लोगों के रोजगार-धंधे छूटे : कांग्रेस  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2018 में एक करोड़ से अधिक लोगों के रोजगार-धंधे छूटे : कांग्रेस 

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने भारत में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर रविवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने भारत में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर रविवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और यह सीएमआईई की रिपोर्ट के हवाले से दावा किया कि पिछले साल एक करोड़ से अधिक लोगों के काम-धंधे छूट गये। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ‘सेंटर फोर मोनिटरिंग इंडियन इकोनोमी’ (सीएमआईई) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नीत राजग सरकार हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का अपना वादा पूरा करने में विफल रही है। उल्टे, देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों के कामधंधे छूट गये। उन्होंने कहा, ‘‘2014 के चुनाव में मोदी ने अच्छे दिन का वादा किया था जिसमें हर साल दो करोड़ नौकरियां देना शामिल था। पांच सालों में इस तरह कुल दस करोड़ नौकरियां बनती हैं। लेकिन हाल ही में एक मशहूर थिंकटैंक– सेंटर फोर मोनिटरिंग इंडियन इकोनोमी ने रोजगार पर एक रिपोर्ट जारी की। उसमें कहा गया है कि पिछले एक साल एक करोड़ से अधिक लोगों के काम-धंधे (और नौकरियां) छूट गये।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर, 2017 में 40.79 करोड़ लोगों के पास रोजगार था लेकिन 2018 में उनकी संख्या घटकर 39.07 करोड़ रह गयी। तिवारी ने इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ‘‘जिसका मतलब है कि एक करोड़ से अधिक लोगों के कामधंधे छूट गये। यह चौंकाने वाली बात है कि जो लोग बेरोजगार हुए हैं उनमें से 80 फीसद से अधिक महिलाएं हैं तथा नब्बे फीसद से अधिक ग्रामीण हैं। ’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत की बेरोजगारी दर बढ़ कर दिसंबर, 2018 में 7.4 फीसद हो गयी। उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी दशक में यह सर्वाधिक है। दिहाड़ी मजदूर और छोटे कारोबारी सबसे अधिक प्रभावित हुए। ये वही लोग हैं जिनपर नोटबंदी का असर पड़ा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।