सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ को लेकर प्रतिबद्ध
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में गुरुवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर संबोधन देते हुए कहा, कि उनकी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इसके, अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के मॉडल में ‘फैमिली फर्स्ट’ सर्वोपरि था।
पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने भारत की उपलब्धियों के बारे में, दुनिया को अवगत करवाया कि भारत के सामान्य मानवीय आत्मविश्वास, विकसित भारत का संकल्प जैसे विषयों की विस्तार से चर्चा की थी। देश को आगे की नई दिशा भी उन्होंने दिखाई। राष्ट्रपति का अभिभाषण प्रेरक और प्रभावी था और हम सब के लिए भविष्य का मार्गदर्शक भी। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपने विचार व्यक्त किए।
पीएम मोदी ने आगे कहा, कि मुझे समझ में नहीं आता कि लोग इस पर क्यों परेशान हो रहे हैं। यह सबकी साझा जिम्मेदारी है और भारत के लोगों ने हमें इसी के लिए चुना है। हालांकि, कांग्रेस से यह उम्मीद करना कि वह इस नारे को समझेगी और उस पर काम करेगी, एक बड़ी भूल होगी। उन्होंने कहा, ‘सबका साथ, सबका विकास’ तो हम सबका दायित्व है। इसलिए देश ने हम सबको यहां बैठने का अवसर दिया है। कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के मॉडल में परिवार को प्राथमिकता देना चिंता का विषय है। मोदी ने कहा हम ‘राष्ट्र प्रथम’ के तहत कार्य कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि भारत के संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो। हमने संतृप्ति का दृष्टिकोण अपनाया है। हमने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया है कि योजनाएं बिना किसी गड़बड़ी के लाभार्थियों तक पहुंचे। पिछले दशक में हमने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के आदर्श के साथ काम किया है और इसके परिणाम सामने आए हैं।