एससी-एसटी के तर्ज पर अन्य गरीब मेधावी छात्रों को भी प्रोत्साहन राशि मिले:धनवंत ङ्क्षसह राठौर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एससी-एसटी के तर्ज पर अन्य गरीब मेधावी छात्रों को भी प्रोत्साहन राशि मिले:धनवंत ङ्क्षसह राठौर

NULL

पटना : यूपीएससी एवं बीपीएससी के पीटी में सफल एसीसी-एसटी छात्रों को राज्य सरकार की ओर से घोषित प्रोत्साहन राशि को स्वागतयोग्य बताते हुए अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत ङ्क्षसह राठौर ने कहा कि गरीब मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि मिलने से उनका मनोबल के साथ साथ शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा होगी। समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की गयी थी। प्रोत्साहन राशि वैसे विद्यार्थियों को मिलना चाहिए जो आर्थिक रूप से कमजोर हों।

उन्होंने कहा कि एससी-एसटी के नाम पर जो योजना लागू होती है उसका फायदा उस समाज के महज पांच प्रतिशत लोगों को ही मिल पाता है। इसके लिए अलग से गाईड लाईन की जरूरत है। उन्होंने सरकार से मांग कर कहा कि एससी-एसटी के तर्ज पर अन्य गरीब मेधावी छात्रों को भी प्रोत्साहन राशि देने का काम करे। इस अवसर पर प्रो. रवीन्द्र कुमार, हृदय बिहारी सिंह, राहुल कुमार, अंजनी शर्मा, अशोक कुमार जैन, संजय कुमार ङ्क्षसह समेत अन्य उपस्थित थे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अखबार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।