राष्ट्रपति के भाषण को लेकर संसद में मचा बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राष्ट्रपति के भाषण को लेकर संसद में मचा बवाल

NULL

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ लेने के बाद पहले भाषण पर कांग्रेसी सांसदों का हंगामा जारी है। बुधवार को राज्यसभा में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के भाषण का मुद्दा उठाया। आनंद शर्मा ने भाषण में दीनदयाल उपाध्याय की महात्मा गांधी से तुलना करने पर सवाल किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू का अपमान किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शपथग्रहण बाद देश को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कहा था, ‘एक ऐसा समाज, जिसकी कल्पना महात्मा गांधी और दीनदयाल उपाध्याय जी ने की थी हमारे मानवीय मूल्यों के लिए भी महत्वपूर्ण है।‘

1555515971 arun anand sharma

Source

इसके जवाब में अरुण जेटली भड़क गए और आनंद शर्मा के साथ उनकी नोक-झोंक हो गई। इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई सदस्य राष्ट्रपति के भाषण पर सवाल खड़ा कर सकता है। अरुण जेटली ने आनंद शर्मा के बयान को हटाने की मांग की है।

वहीं जेटली ने कहा कि विपक्ष इस प्रकार के मुद्दे टीवी पर आने के लिए उठाता है। जिसपर विपक्ष ने काफी हंगामा किया। बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी, दीनदयाल उपाध्याय, राजेंद्र प्रसाद, राधाकृष्णन, एपीजे कलाम और प्रणब मुखर्जी का नाम लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।