लोकसभा में हुआ हंगामा, विपक्ष ने कहा कि किसानों की मौत पर चुप क्यों है मोदी सरकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लोकसभा में हुआ हंगामा, विपक्ष ने कहा कि किसानों की मौत पर चुप क्यों है मोदी सरकार

NULL

आज संसद के दोनों सदनों में किसानों की खुदकुशी को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया आपको बता दे कि किसानों का ये मुद्दा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने उठाया। दिग्विजय सिंह ने मंदसौर फायरिंग कांड का मुद्दा उठाते हुए केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार को घेरा है दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूरी देश में किसान परेशान हैं लेकिन सरकार इस पर मौन हैं दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसान को कर्जमाफी के बदले फायरिंग की जा रहा है।

वही पी चिदंबरम ने कहा, सिविलियन और फोर्स के बीच विवाद में कई घायल हुए हैं जबकि सरकार कह रही है कि जम्मू & कश्मीर में स्थिति बेहतर हुई है इस तरह के दावे विश्वास और कॉमन सेंस को चुनौती देते हैं।

SP सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा, हमारी सेलरी हमारे सचिवों से कम है इसे बढ़ाई जाए।

मॉब लिंचिंग पर बहस

राज्यसभा में मॉब लिंचिंग और गौवध के मुद्दे पर बहस हुई राज्यसभा में हंसराज अहीर ने कहा कि PM मोदी ने सर्वदलीय बैठक में मॉब लिंचिंग और गोरक्षकों के मुद्दे पर बोल दिया है अगर जरुरत होगी तो PM सदन में बयान देंगे।

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा ये भी कहना था कि देश में पांच राज्यों में गौवध पर प्रतिबंध नहीं है बाकी सभी राज्यों में गौवध पर प्रतिबंध है हंसराज अहीर ने कहा कि मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर राज्य सरकारों को एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि पिछले काफी समय से इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है गोरक्षा के नाम पर हरियाणा में हुई हत्या लेकर गृह मंत्रालय ने कहा कि अभी चार लोग अरेस्ट हुए हैं।

हंसराज अहिर का कहना था कि PM मोदी ने गौरक्षकों को कहा है कि उन्हें कानून हाथ में नहीं लेनी चाहिए।

लोकसभा में आज देश में कृषि की स्थिति पर नियम 193 के तहत चर्चा होनी है चर्चा की शुरुआत कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे. चर्चा दोपहर दो बजे शुरु हो सकती है।

आपको बता दे कि मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा 26 दिनों की कार्यावधि में 4 प्राईवेट मेंम्बर्स दिवस होंगे इस मॉनसून सत्र में कुल 19 बैठके होंगी वही लोकसभा में 21 बिल और राज्यसभा में 42 बिल पेंडिंग पड़े हुए है।

सत्र शुरू होने से पहले हुई संसदीय दल की बैठक
सत्र शुरू होने से पहले BJP संसदीय दल की बैठक हुई इसमें सुषमा स्वराज ने PM मोदी की विदेश यात्रा की तारीफ की उन्होंने कहा कि पीएम ने जो यात्राएं की वह ऐतिहासिक थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।