Operation Sindoor है भारत का जवाब, एयरस्ट्राइक पर Amit Shah का बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Operation Sindoor है भारत का जवाब, एयरस्ट्राइक पर Amit Shah का बड़ा बयान

ऑपरेशन सिंदूर से आतंकवाद को करारा जवाब

Operation Sindoor पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की नृशंस हत्या का भारत का जवाब है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।” आखिरकार भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों पर जवाबी कार्रवाई की। भारतीय वायुसेना ने मंगलवार आधी रात के बाद पाकिस्तान और पीओके यानी पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर हवाई हमले किए।

सात शहरों में हाहाकार

आपको बता दें कि इस हमले में पाकिस्तान के 7 शहरों में 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। भारत की यह जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है। खुद पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रखा है। यह नाम पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शहीदों की विधवाओं को समर्पित है।

ट्रंप ने कहा कुछ बड़ा होने वाला था

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘यह शर्म की बात है। मुझे लगता है कि लोगों को पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें, तो वे दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह जल्द ही खत्म हो जाएगा।’ कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 पर्यटक मारे गए थे। इनमें एक नेपाली पर्यटक भी था। आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें गोली मार दी थी। पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी पहले द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी, हालांकि बाद में उसने इससे इनकार कर दिया।

भारत ने पाकिस्तान में की एयरसट्राइक तो चीखने लगा चीन, बोला- संयम बरते इंडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।