तेज हुआ Operation Sindhu, Iran से 292 भारतीयों को लेकर लौटी दूसरी फ्लाइट
Girl in a jacket

तेज हुआ Operation Sindhu, Iran से 292 भारतीयों को लेकर लौटी दूसरी फ्लाइट

Operation Sindhu

ऑपरेशन सिंधु (Operation Sindhu) ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष के बीच मंगलवार को मशहद से नई दिल्ली पहुंचे एक विशेष विमान से कुल 292 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकाला गया। अब तक कुल 2295 भारतीय नागरिकों को ईरान से स्वदेश लाया जा चुका है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “24 जून को सुबह 0330 बजे मशहद से नई दिल्ली पहुंचे एक विशेष विमान से 292 भारतीय नागरिकों को ईरान से निकाला गया।”

घर वापसी पर भारतीयों ने जताया सरकार का आभार

ईरान से निकाली गई पंजाब निवासी बलजिंदर कौर 21 साल से ईरान में रह रही हैं और वहां हिंदी शिक्षिका के रूप में काम करती हैं। उन्होंने कहा कि मुश्किल समय में अपने नागरिकों को निकालने के लिए सरकार के प्रयास गर्व की बात है। “…बहुत अच्छा लग रहा है। अपना देश अपना ही है। लेकिन वहां (ईरान) भी हमें कभी कोई परेशानी नहीं हुई। पिछले कुछ दिनों में स्थिति बदल गई है, अन्यथा हम वहां भी सुरक्षित हैं। मैं वहां 21 साल से रह रहा हूं और हिंदी शिक्षक के तौर पर काम करता हूं… यह गर्व की बात है कि जब भी देश या उसके नागरिक मुश्किल में पड़ते हैं, तो सरकार उनके साथ खड़ी होती है। इसलिए हम उनके आभारी हैं। हम राजदूत और दूतावास के कर्मचारियों के आभारी हैं, जिन्होंने हमें सुरक्षित यहां पहुंचाया।”

श्रीलंकाई समूह भी लौटा

नागपुर की जिवा जाफरी ने कहा, “हम बहुत आभारी हैं, बहुत खुश हैं। बहुत अच्छा लग रहा है। हमारी फ्लाइट 19 जून को तय थी, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया। हम चिंतित थे, लेकिन यहां आकर हमें राहत मिली है।” यह निकासी भारत द्वारा अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए चल रहे ‘ऑपरेशन सिंधु’ का हिस्सा है। ऑपरेशन सिंधु के तहत, भारत सरकार ने सोमवार को ईरान के संघर्ष प्रभावित मशहद से 290 भारतीय नागरिकों और एक श्रीलंकाई के एक और समूह को सुरक्षित निकाला।

इजरायल-ईरान में जंग जारी

संघर्ष 13 जून को शुरू हुआ जब इजरायल ने ईरानी सैन्य और परमाणु स्थलों पर बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया, जिसका कोड नाम “ऑपरेशन राइजिंग लॉयन” था। जवाबी कार्रवाई में, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3’ नामक एक बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल अभियान शुरू किया, जिसमें इजरायली लड़ाकू जेट ईंधन उत्पादन सुविधाओं और ऊर्जा आपूर्ति केंद्रों को निशाना बनाया गया।

Also Read- 12 दिन बाद खत्म हुआ संघर्ष, इजरायल ने किया सीजफायर का ऐलान, ईरान की भी सहमति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − seventeen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।