कांग्रेस का पोल खोलो-वास्तविकता बताओ अभियान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस का पोल खोलो-वास्तविकता बताओ अभियान

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार पिछले 15 वर्षों में 1874 और वर्ष 2016 में 579 युवाओं ने बेरोजगारी

भोपाल : कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ पोल खोलो-वास्तविकता बताओ अभियान के तहत आज प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में बेरोजगारी के आंकड़े व युवाओं की बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले साढ़े चौदह वर्षों से भाजपा की सरकार है। चुनाव के पूर्व भाजपा ने सरकार आने पर प्रतिवर्ष दो लाख युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था, लेकिन आज रोजगार के मामले में मध्यप्रदेश की स्थिति भयावह है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का युवा रोजगार को लेकर भटक रहा है और मौत को गले लगा रहा है। चुनावी साल में यह सरकार नाराज युवाओं को लुभाने के लिए युवा मेले आयोजित कर रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अभी कुछ दिन पूर्व ही युवाओं को सरकारी नौकरी छोड़ स्वरोजगार से जुडऩे की सलाह दे चुके हैं। प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने युवाओं की बेरोजगारी का वास्तविक सच बताते हुए कहा कि आज मध्यप्रदेश युवाओं की आत्महत्या के मामले में देश में शीर्ष पर है।

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार पिछले 15 वर्षों में 1874 और वर्ष 2016 में 579 युवाओं ने बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर ली। पिछले 13 वर्षों में बेरोजगारी के कारण आत्महत्याओं की घटना में 20 गुना की वृद्धि हुई है। प्रतिदिन औसतन दो युवा आत्महत्या कर रहे हैं। प्रदेश में पिछले दो वर्षों में बेरोजगारी 53 प्रतिशत बढ़ी है।

शिवराज सरकार के आर्थिक सर्वेक्षण में वर्ष 2016 में 11.24 लाख पंजीकृत बेरोजगारों में से मात्र 422 लोगों को रोजगार देने का दावा किया गया। दिसम्बर 2017 तक मध्यप्रदेश में बेरोजगारों का आंकड़ा 23.90 लाख था, जबकि दिसम्बर 2015 में 15.60 पंजीकृत बेरोजगार थे, जबकि वास्तविक बेरोजगारी का आंकड़ा 1.5 करोड़ के करीब है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पटवारी के 9235 पदों के लिए 10 लाख 20 हजार आवेदन आये, जिसमें कई पीएचडी, एमबीए डिग्रीधारी, बीटेक और एमटेक परीक्षा पास उच्च शिक्षित अभ्यार्थी भी शामिल थे।

ग्वालियर में जिला कोर्ट के 57 चपरासी पदों के लिए 60 हजार आवेदन आये, जिसमें बड़ी संख्या में उच्च शिक्षित अभ्यर्थी थे। पुलिस के 14282 पदों के लिए 9 लाख बेरोजगारों ने आवेदन किया। यह सारे आंकड़े चौकाने वाले हैं। प्रदेश के मुखिया को जनता के इन सवालों के जवाब देने होंगे।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।