पुस्तकें ज्ञान की गंगा होती हैं : पवैया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पुस्तकें ज्ञान की गंगा होती हैं : पवैया

NULL

ग्वालियर : प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा है कि पुस्तकें ज्ञान की गंगा होती हैं। पुस्तकों के माध्यम से मानव चरित्र का विकास होता है। श्री पवैया ने यह बात ग्वालियर में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक मेले के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार श्री श्रीधर पराड़कर तथा राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष श्री बलदेव भाई शर्मा उपस्थित थे। उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन ग्वालियर में होना हम सबके लिए गौरव की बात है। ज्ञान की गंगा हमारे शहर में आई है। इस राष्ट्रीय पुस्तक मेले में 50 से अधिक प्रकाशक अपनी श्रेष्ठतम पुस्तकें लेकर आए हैं।

शहरवासियों को खासकर युवाओं को चाहिए कि पुस्तक मेले में आकर अच्छी-अच्छी पुस्तकें लें और उसका अध्ययन करें। श्री पवैया ने कहा कि अच्छा साहित्य पढ़ने से ही अच्छे चरित्र का  निर्माण होता है। उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि अच्छे साहित्य के अध्ययन के बिना न कुछ कहा जा सकता है और न कुछ लिखा जा सकता है। साहित्य का मनुष्य के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान था और रहेगा।

उन्होंने कहा कि इस आधुनिक समय में जब मोबाइल और इंटरनेट अपनी जगह हर मनुष्य के जीवन में बना चुका है तब भी किताबों की महत्ता कम नहीं हुई है। अच्छा साहित्य पढ़ने वालों की कमी नहीं है। आवश्यकता हमें अच्छे साहित्य को घर – घर पहुंचाने की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि किताबों का मानव जीवन में अमूल्य योगदान है। किताबें अच्छी दोस्त होने के साथ-साथ हमें मार्गदर्शन भी प्रदान करती हैं। अच्छे चरित्र निर्माण में किताबों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष डॉ. बलदेव भाई शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया के आग्रह पर राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोज ग्वालियर में किया गया है। इस पुस्तक मेले में हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी सहित अन्य भाषाओं की पुस्तकें भी उपलब्ध हैं। ग्वालियर के साहित्य प्रेमियों के लिए यह पुस्तक मेला बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने पुस्तक मेले के आयोजन में सहयोग करने वाली सभी संस्थाओं और लोगों के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पुस्तक मेला 20 मई तक संचालित रहेगा। मेला प्रात: 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक आम लोगों के लिए नि:शुल्क खुला रहेगा।

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।