विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री गजेंद्र सिंह ने पत्रकारिता की भूमिका को बताया अहम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री गजेंद्र सिंह ने पत्रकारिता की भूमिका को बताया अहम

डिजिटल युग में पत्रकारिता के सामने चुनौतियां

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के आगमन से पारंपरिक मीडिया दबाव में है और पत्रकारों को इन परिवर्तनों के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने मीडिया की भूमिका को राष्ट्र के विकास में अहम बताया और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का समर्थन किया।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ के मौके पर मौजूदा समय में पत्रकारिता के महत्व को रेखांकित करने के साथ ही वैकल्पिक मीडिया की उभरती स्थिति पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निश्चित तौर पर इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि लोकतांत्रिक देश में पत्रकारिता की अपनी एक अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को स्थापित करने तक की दिशा में पत्रकारिता की अपनी एक अहम भूमिका रही है। मौजूदा समय में इसका पूरा स्वरूप बदल रहा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के आगमन से पारंपरिक मीडिया दबाव महसूस कर रहा है। डिजिटल मीडिया में बिना प्रमाणिकता के खबरों को दिखाया जा रहा है। इस वजह से पारंपरिक मीडिया से जुड़े लोग मौजूदा समय में दबाव महसूस कर रहे हैं।

बीकानेर में वक्फ सुधार अभियान, मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मंत्री शेखावत ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में मीडिया में अनेक तरह के परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं। निश्चित तौर पर इन परिवर्तनों का सामना करने के लिए पत्रकारों को खुद को मानसिक रूप से तैयार रखना होगा। इसके अलावा, एआई का भी आगमन हो रहा है। इससे आने वाले दिनों में मीडिया की कार्यशैली में परिवर्तन देखने को मिल सकता है। इसके लिए पत्रकारों को खुद को तैयार रखना होगा।

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में जब हमारा देश अनवरत विकास के पथ पर अग्रसर है। हम प्रतिदिन विकास के नए प्रतिमान गढ़ रहे हैं, तो ऐसे में मीडिया की भूमिका को किसी भी कीमत पर खारिज नहीं किया जा सकता है। मीडिया किसी भी राष्ट्र को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाता है। साथ ही उन्होंने आतंकी गतिविधियों का जिक्र करते हुए कहा कि यह नया भारत है, जो झुकता नहीं है, बल्कि आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारने पर विश्वास रखता है। केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक हमने आतंकवादियों के खिलाफ कई कार्रवाई की है। यह उसी का नतीजा है कि लंबे समय से देश में कोई भी आतंकी गतिविधि नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।