महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर स्मृति ईरानी ने कहा - "मोदी है तो मुमकिन है सिर्फ एक कहावत नहीं" - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर स्मृति ईरानी ने कहा – “मोदी है तो मुमकिन है सिर्फ एक कहावत नहीं”

लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों द्वारा मत प्रदान कर पारित कर दिया गया है जिसके बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए हर तरफ मोती है तो मुमकिन है के नारे लगाए जा रहे हैं इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस विधेयक के पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसा करते हुए कई बातें कही है जिसमें उन्होंने कहा है कि मोदी है तो मुमकिन है यह सिर्फ एक कहावत नहीं है बल्कि सच है।बता दें कि गुरुवार के दिन राज्यसभा ने भी अपनी अंतिम बाधा को दूर कर ली और लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में भी महिलाओं के लिए 33% आरक्षण की गारंटी दे दी है।

मोदी है तो मुमकिन है- स्मृति ईरानी

मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हमने अक्सर यह कहावत सुनी है कि मोदी है तो मुमकिन है आज पीएम ने इसे साबित कर दिया है कि एक खोखले शब्द नहीं है बल्कि यह सच है। उन्होंने आगे महिला सांसद ऑन के कानून को पारित होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है आपको बता दे की गुरुवार के दिन महिला आरक्षण विधायक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया जिसका शीर्षक नारी शक्ति वंदनम अधिनियम है जिसमें 214 सदस्यों ने समर्थन में मतदान किया और किसी ने भी विरोध में मतदान नहीं किया सिर्फ दो ऐसे सदस्य थे जिन्होंने इसका विरोध किया ।

महिलाओं को हुआ गर्व

बता दे कि जब यह कानून संसद में पास किया गया तो सभी महिलाएं मुस्कुरा रही थी और मुस्कुराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुलदस्ता भेंट कर रही थी बाद में संसद के दोनों सदनों को और निश्चित कल के लिए स्थगित कर दिया गया इससे पहले बुधवार को यह विधेयक लोकसभा में विधायक प्रशिक्षण में सफल रहा क्योंकि इसमें 454 वोट मिले थे जो की पक्ष में थे वहीं विपक्ष में सिर्फ दो वोटो के भारी बहुमत थे जिसकी वजह से इस कानून को पारित कर दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।