अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मियों के बिना महामारी से लड़ाई संभव नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा, नर्सों, स्वास्थ्यकर्मियों के बिना महामारी से लड़ाई संभव नहीं

डॉ. हर्षवर्धन ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर आज देश भर के नर्सिंग कार्यक्रमों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। देशभर में तमाम स्वास्थ्यकर्मी कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। इस बीच,अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि नर्स, दाइयां और अन्य चिकित्सा कर्मियों का स्वार्थहीन सेवा, योगदान तथा मेहनत हमेशा से सराहनीय रहे हैं और ये सभी देश के चिकित्सा ढांचे की धुरी हैं।
डॉ. हर्षवर्धन नेो अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर आज देश भर के नर्सिंग कार्यक्रमों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह दिवस फ्लोरेंस नाइटेन्गेल का 200 वां जन्म दिवस भी है और यह इस लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वर्ष को ‘‘अंतरराष्टीय नर्स और दाई दिवस’’ घोषित किया है।
डॉ हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाखों नर्सों को संबोधित करते हुए कहा,‘‘आपके काम और स्वास्थ्य आपूर्ति प्रणाली में आपके ईमानदार योगदान की गहराई को परिभाषित नहीं किया जा सकता है और यही आपकी प्रतिबद्धता है। आपकी दयालुता, समर्पण और मानवीय भावनाओं के लिए आपको धन्यवाद। आपने हमेशा मरीजों के हितों को पहले माना है। इस महामारी के दौरान भी आप लोग लगातार काम कर रही हैं और नर्सों तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के बिना हम इस तरह की महामारियों के खिलाफ लड़ाई नहीं जीत पाएंगे और न ही हम सार्वजनिक स्वास्थ्य कवरेज और सतत विकास के उद्देश्यों को हासिल कर पाएंगे।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।