PM मोदी के संबोधन पर कांग्रेस ने कहा, प्रवासी श्रमिकों के प्रति प्रधानमंत्री में संवेदनशीलता की कमी से देश निराश हुआ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी के संबोधन पर कांग्रेस ने कहा, प्रवासी श्रमिकों के प्रति प्रधानमंत्री में संवेदनशीलता की कमी से देश निराश हुआ

कांग्रेसे ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को लेकर प्रधानमंत्री में संवेदनशीलता की कमी और उनकी तकलीफों को दूर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधन किया, इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की। जिसपर मुख्य विपक्षीय पार्टी कांग्रेसे ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को लेकर प्रधानमंत्री में संवेदनशीलता की कमी और उनकी तकलीफों को दूर करने में नाकामी से देश निराश हुआ है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा है वह देश और मीडिया को भले ही सुर्खियां देता है, लेकिन यह घोषणा कोरे पन्ने की तरह है और जब ब्यौरा सामने आएगा तो देश और कांग्रेस प्रतिक्रिया देंगे।
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अपने घर जा रहे प्रवासी कामगारों की दिल दहला देने वाली मानवीय त्रासदी को करुणा और अपनेपन से देखने तथा मजदूरों की सुरक्षित वापसी की जरूरत है। लाखों प्रवासी श्रमिकों के प्रति आपमें संवेदनशीलता की कमी और उनकी तकलीफों को दूर करने में आपकी नाकामी से भारत बहुत ज्यादा निराश हुआ है।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत किया, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह अभी इस पैकेज के विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

शर्मा ने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रधानमंत्री की ओर से की गई 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा का स्वागत है और हम ब्यौरे की प्रतीक्षा करेंगे। इससे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और कर्मचारियों के वेतन देने की तत्काल जरूरत को लेकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों में विश्वास पैदा करने में मदद मिलेगी।’’ शर्मा ने कहा, ‘‘आशा करते हैं कि गरीबों, अपनी जीविका खोने वाले प्रवासी कामगारों और सबसे ज्यादा परेशानी झेलने वालों को पैकेज से राहत मिलेगी।’’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने और किसानों, श्रमिकों, मध्यमवर्ग के लोगों समेत समाज के सभी प्रभावित वर्गों और क्षेत्रों को राहत देने के लिये 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।