उमर फारूक किया नजरबंद, गिलानी को फिर राहत नहीं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उमर फारूक किया नजरबंद, गिलानी को फिर राहत नहीं

NULL

श्रीनगर : मीरवाइज मौलवी उमर फारूक को आज एक बार फिर दुख्तरान-ए-मिल्लत की अध्यक्ष आसिया अंद्राबी पर जन सुरक्षा कानून के तहत FIR करने के खिलाफ मार्च निकालने से रोकने के लिए आज तड़के से नजरबंद कर दिया गया।
Syed Ali Shah Geelaniसंगठन के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी लगभग एक साल से नजरबंद हैं उन्हें फिलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है।

FIR

संगठन के प्रवक्ता शहीदुल इस्लाम ने  बताया कि फज, की नमाज के तुरंत बाद मीरवाइज के नाइगीन स्थित निवास के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों और पुलिस के जवान तैनात कर दिये गये। इसके बाद मीरवाइज को बताया गया कि उन्हें नजरबंद कर लिया गया है लिहाजा वह अगले आदेश तक बाहर नहीं निकल सकते।

jk

शहीदुल इस्लाम ने बताया कि मीरवाइज ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद लोगों को संबोधित करने वाले थे और उसके बाद शांतिपूर्ण जुलूस का नेतृत्व करने वाले थे। उन्हें गत 17 मई को भी नजरबंद किया गया था लेकिन उसी रात को नजरबंदी हटा भी ली गयी।

Mirwaiz omar farooqहुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़े और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट अक्सर घाटी में जुमे की नमाज के बाद विरोध-प्रदर्शन का आह्वान करते हैं। इसी के मद्देनजर मीरवाइज को नजरबंद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 15 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।