अर्जेटीना की भारत में बिजली चालित वाहनों के लिए लिथियम देने की पेशकश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अर्जेटीना की भारत में बिजली चालित वाहनों के लिए लिथियम देने की पेशकश

NULL

अर्जेटीना का कहना है कि वह भारत को बिजली चालित वाहनों के लिए लिथियम की आपूर्ति करने को तैयार हैं। अर्जेंटीना सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि अर्जेटीना के पास लिथियम का भरपूर भंडार है और वह बिजली चालित वाहनों के लिए उपयोगी लिथियम आयन बैटरी के लिए इसकी आपूर्ति करने को तैयार हैं।

अर्जेटीना के खनन विकास, ऊर्जा व खनन अवर सचिव मारियो ओसवाल्डो कैपेलो ने कहा, ‘भारत में बिजली से चालित वाहनों के लिए लिथियम आयन बैटरी की जरूरतों को पूरा करने के लिए अर्जेंटीना भारत को लिथियम मुहैया करवाएगा।’ कैपेलो इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और वह इस सिलसिले में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों सहित देश में बैटरी और बिजली चालित वाहन बनाने की परियोजनाओं में शामिल कई कंपनियों से मिल चुके हैं।

इनमें मारुति सुजुकी, टाटा केमिकल्स और सुकैम बैटरी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास 3.32 लाख टन से ज्यादा लिथियम का भंडार है और खनन पर छूट के अलावा हमने इस क्षेत्र में अपने प्रतियोगियों के मुकाबले कम कीमत और कारोबारी सुगमता सुनिश्चित करने की भी पेशकश की है। भारत की कुछ शीर्ष कंपनियों ने अर्जेंटीना में लिथियम खनन को लेकर अपनी रूचि जाहिर की है।’ दक्षिण अमेरिकी देश के अधिकारी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि भारत लिथियम के अलावा तांबा, सोना और चांदी जैसी धातु भी खनन करे। भारत में इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में क्रांति आने जा रही है।

लिथियम आयन बैटरी प्रौद्योगिकी विकसित करने में हम हम भी भारतीय कंपनियों के साथ साझेदार बनना चाहते हैं।’ हाल ही में नीति आयोग ने लिथियम आयन बैटरी बनाने के लिए संयंत्र लगाने की योजना की घोषणा की थी। भारत तेल के आयात पर अपनी निर्भरता समाप्त करने और प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिए 2030 तक देश की सड़कों पर सभी कारों को बिजली से चालित देखने के अपने लक्ष्य को हासिल करने की दिशा कार्य कर रहा है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।