Odisha News: PM Modi पहुंचे Odisha, 68 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्धघाटन
Girl in a jacket

PM Modi पहुंचे Odisha, 68 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्धघाटन

Prime Minister Narendar Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा (Odisha) पहुंचे गए हैं। वहां पीएम मोदी ने संबलपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान 68,000 करोड़ से अधिक की कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) में 400 करोड़ रुपये के स्थायी परिसर के उद्धघाटन के अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने ऊर्जा, सड़क व रेलवे जैसे अलग-अलग क्षेत्रों की कई बुनियादी परियोजनाओं का उद्धघाटन किया।

  • PM Modi पहुंचे ओडिशा
  • 68 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्धघाटन
  • मोदी ने प्रधान डाकघर विरासत भवन को भी राष्ट्र को समर्पित किया

मोदी ने वर्ष 2021 में आईआईएम परिसर का शिलान्यास किया।प्रधानमंत्री ने पुरी-सोनेपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाई, जो क्षेत्र में ट्रेनों की आवाजाही को बेहतर बनाएगी। इसके अलावा मोदी ने झारसुगुडा प्रधान डाकघर विरासत भवन को भी राष्ट्र को समर्पित किया।

यह परियोजना ओडिशा को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी- PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन परियोजना (जेएचबीडीपीएल) के 412 किलोमीटर लंबे धामरा-अंगुल पाइपलाइन खंड का भी उद्घाटन किया।’प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा’ के तहत लगभग 2,450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह परियोजना ओडिशा को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ेगी। इस समारोह में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्यपाल रघुबर दास और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित थे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।