ओ​डीएफ होगी फतेहपुर पंचायत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ओ​डीएफ होगी फतेहपुर पंचायत

NULL

श्योपुर: कलेक्टर पीएल सोलंकी द्वारा प्रधानमंत्री आवास मिशन की समीक्षा बैठक के दौरान कराहल विकासखण्ड की पंचायत फतेहपुर में शेष 15 शौचालय का निर्माण इस माह के अंत तक पूर्ण कर पंचायत को ओडीएफ करने के निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक से अनुपस्थित श्योपुर विकासखण्ड की पंचायत विजरपुर एवं ढोटी के पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये गये। बैठक में सीईओ जनपद श्योपुर पुरूषोत्तम शर्मा एवं सबंधित सीएफटी के प्रभारी एवं पीसीओ उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री सोलंकी ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास मिशन में प्रगति बढाई जाये तथा जिन पंचायतों में 50 तक आवास स्वीकृत हैं उन्हे 15 नवम्बर तक पूर्ण कर लिये जाये। साथ ही मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत में 100 से 150 तक प्रतिदिन मजदूर लगाये जाये। शांति धाम  एवं खेल मैदान के कार्य पूर्ण  किये जाये।

कलेक्टर श्री सोलंकी ने सभी पंचायतों को आगामी 10 नवम्बर एवं 15 नवम्बर की तिथियों में आवास पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कहा कि सभी आवास के हितग्राहियों की मनरेगा योजना में आईडी जनरेट कर मजदूरी की राशि 18 हजार रूपये जारी किये जायें। साथ ही इन आवासों में शौचालय निर्माण कराया जाये जिसका भुगतान मनरेगा के तहत किया जाये। उन्होने सभी आवासो के प्रांगण में 05 फलदार पौधे तथा 01 पौधा तुलसी का लगाये जाने के निर्देश भी दिये। पौध रोपण के लिए हितग्राही को मनरेगा से 05 हजार रूपये की राशि प्रदाय की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।