भारत के घरों में नल कनेक्शन की संख्या 3 से 13 करोड़ : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत के घरों में नल कनेक्शन की संख्या 3 से 13 करोड़ : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री

जल जीवन है। जल है तो कल है। ऐसे बहुत से वाक्य शुद्ध पेय जल के लिए उपयोग

जल जीवन है। जल है तो कल है।  ऐसे बहुत से वाक्य शुद्ध पेय जल के लिए उपयोग किए जाते है। जल संरक्षण के लिए समय – समय पर विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए जाते है।    केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया एक्स ( जो पूर्व में ट्विटर) पर  प्रधानमंत्री मोदी के तारीफ करते हुए बताया भारत के घरो में नल कनेक्शन की संख्या 3 से 13 करोड़ पहुंच गई।  जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा ग्रामीण भारत के मेरे परिवारजनों तक पीने का शुद्ध पानी पहुंचे, इस दिशा में ‘जल जीवन मिशन’ मील का पत्थर साबित होने जा रहा है।
शेखावत ने कहा 

संवेदनशील प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के महा-संकल्प से मात्र 4 वर्ष में ग्रामीण भारत के घरों में नल कनेक्शन की संख्या 3 से 13 करोड़ पर पहुंच गई है।स्वतंत्रता के अमृतकाल में ‘अंतिम कतार के अंतिम भारतीय’ का जीवन स्तर सुधारने की दिशा में जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन जारी है। पूर्व में नल को शहर और कस्बों तक सिमटी सेवा के रूप में देखा जाता था, आज मोदी जी के दृष्टिकोण से हम इसे जनता-जनार्दन की ‘जल सेवा’ मानते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई 

इस शानदार उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई! ग्रामीण भारत के मेरे परिवारजनों तक पीने का शुद्ध पानी पहुंचे, इस दिशा में ‘जल जीवन मिशन’ मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। यह ना सिर्फ उनकी परेशानियों को दूर करने में मददगार बना है, बल्कि उनके बेहतर स्वास्थ्य को भी सुनिश्चित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।