कोविड-19 : देश में संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार, महामारी से मृतकों की संख्या 9000 के करीब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोविड-19 : देश में संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार, महामारी से मृतकों की संख्या 9000 के करीब

शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) की विकरालता लगातार बढ़ रही  है। हर दिन कोरोना से संक्रमितों और मृतकों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। तमाम सावधानियों के बावजूद इस खतरनाक वायरस का फैलाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख को पार कर चुका है वहीं इस महामारी से 9000 के करीब लोगों की मौत हो चुकी है।
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 308993 तक पहुंच गई है वहीं अब तक इस वायरस से 8884 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 11,458  नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 3 लाख के पार हो गया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 386 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 8884 हो चुका है। शनिवार को मंत्रालय द्वारा जारी यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा उछाल है।
देश में शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जबकि मृतकों की संख्या में कमी दर्ज की गयी है।  मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार कोरोना संक्रमितों और मृतकों की संख्या में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी हो रही है और हर दिन रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े आ रहे है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय  द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है 308993 मामलों में 145779 कोरोना के सक्रिय केस हैं और 154330  ऐसे मरीज हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

पंजाब में वीकेंड पर जारी रहेगा लॉकडाउन,बॉर्डर भी होंगे सील

बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के तरफ से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस खतरनाक वायरस के फैलाव के कारण भारत अब संक्रमण के सर्वाधिक मामलों वाले देशों में छठे स्थान  पर आ गया है। केंद्र सरकार के तरफ से देश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन का पांचवा चरण 30 जून तक के लिए लागू  है।
लॉकडाउन के पांचवे चरण में काफी रियायतें दी गयी है और चरणबद्ध तरीके से जिंदगी को वापस लाने के लिए राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए है। देशभर में आवाजाही पर बंदिशों के साथ लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। इसके अलावा सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना भी अनिवार्य कर दि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।