कोरोना वायरस : देश में अब तक 14 हजार से अधिक की मौत, संक्रमितों की संख्या 4 लाख 40 हजार के पार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोरोना वायरस : देश में अब तक 14 हजार से अधिक की मौत, संक्रमितों की संख्या 4 लाख 40 हजार के पार

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के

देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटों में 14,933 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 4.40 लाख के पार हो गया। इस दौरान करीब 11 हजार लोगों के रोगमुक्त होने से हालांकि थोड़ी राहत भी मिली है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के 14,933 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,215 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस बीमारी से 312 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 14,011 हो गयी है।
दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और इसी अवधि में 10,994 रोगी ठीक हुए हैं , जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,48190 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,78,014 सक्रिय मामले हैं।
कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संंक्रमण के 3721 मामले दर्ज किये गये और 113 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,796 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6283 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1962 रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 67,706 हो गयी है।
बता दें कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के तरफ से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस खतरनाक वायरस के फैलाव के कारण भारत अब संक्रमण के सर्वाधिक मामलों वाले देशों में चौथे स्थान  पर आ गया है। केंद्र सरकार के तरफ से देश में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन का पांचवा चरण 30 जून तक के लिए लागू  है।
लॉकडाउन के पांचवे चरण में काफी रियायतें दी गयी है और चरणबद्ध तरीके से जिंदगी को वापस लाने के लिए राज्य सरकारों को निर्देश दिए गए है। देशभर में आवाजाही पर बंदिशों के साथ लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया है। इसके अलावा सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करना भी अनिवार्य कर दिया है।

PM माेदी ने ट्वीट कर देशवासियों को दी रथयात्रा की बधाई, कहा- जय जगन्नाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।