एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ में बुधवार को सुबह-सुबह मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए। कुंभ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) वैभव कृष्ण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 25 शवों की पहचान कर ली गई है और बाकी की पहचान की जानी बाकी है। “प्रयागराज में महाकुंभ में हुई भगदड़ में कुल 30 लोगों की दुर्भाग्य से मौत हो गई है। 25 शवों की पहचान कर ली गई है और बाकी पांच की पहचान की जानी बाकी है।” डीआईजी ने कहा कि मृतकों में चार कर्नाटक, एक असम और एक गुजरात से है। उन्होंने बताया कि 36 लोगों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी महामंडलेश्वर, संतों और अखाड़ों से अनुरोध किया है कि वे कुछ देरी से स्नान करें। अखाड़ों का अमृत स्नान सकुशल संपन्न हो गया है। घटना की जानकारी देते हुए डीआईजी ने बताया कि भगदड़ बुधवार सुबह उस समय मची जब अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ पवित्र स्नान के लिए बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ी।
उन्होंने बताया कि ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ बैरिकेड टूट गए और भीड़ दूसरी तरफ पवित्र स्नान के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गई। करीब 90 लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन दुर्भाग्य से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इस बीच प्रयागराज में महाकुंभ की स्थिति पर नजर रखने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रचार के लिए कल दिल्ली जाने का अपना दौरा स्थगित कर दिया है।