NTA ने जारी किया NEET UG 2025 का रिजल्ट, Direct Link से करें चेक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NTA ने जारी किया NEET UG 2025 का रिजल्ट, Direct Link से करें चेक

NTA ने नीट यूजी का परिणाम घोषित कर दिया है

नीट यूजी 2025 का परिणाम जारी हो चुका है, जिससे लाखों छात्रों की प्रतीक्षा समाप्त हुई। इंदौर के उत्कर्ष ने AIR 2 प्राप्त कर सफलता हासिल की। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं।

नीट यूजी की परीक्षा दे चुके लाखों छात्रों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार आज खत्म हो गया है। छात्रों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी का परिणाम घोषित कर दिया है। बता दें कि इस बार 4 मई 2025 को 557 शहरों में परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 22.7 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। नीट यूजी की परीक्षा में राजस्थान के महेश कुमार ने 99.99 percentile हासिल करके AIR 1 रैंक हासिल की है। वहीं इंदौर के उत्कर्ष ने भी परचम लहराया है और कड़ी मेहनत करके AIR 2 हासिल की है। महाराष्ट्र के कृशांग जोशी ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

कैसे चेक करें रिजल्ट

छात्रों को परीक्षा का परिणाम देखने के लिए सबसे पहले नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर नीट 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें। 

आधिकारिक वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर क्लिक करें

क्लिक करने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें

स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्कोरकार्ड को प्रिंट और डाउन लोड करके सेव कर लें।

यहां देखें रिजल्ट

आज NTA जारी करेगा NEET UG 2025 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

क्या रही इस बार कट ऑफ ?

नीट यूजी की परीक्षा में 22.7 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। जिसमें लगभग 12 लाख से अधिक उम्मीदवार पास हुए है।

इस बार जनरल और EWS की 50 percentile रही।

OBC की 40 percentile रही।

SC की 40 percentile रही।

ST की 40 percentile रही।

EWS दिव्यांग की की 45 percentile रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।