NRC पर राजनीति नही होनी चाहिये, यह राष्ट्रहित का मुददा - राजनाथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NRC पर राजनीति नही होनी चाहिये, यह राष्ट्रहित का मुददा – राजनाथ

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर कोई राजनीति नही होनी

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर कोई राजनीति नही होनी चाहिए क्योंकि यह एक राष्ट्रहित का मुददा है ।

सिंह आज आर्यावत बैंक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे । उन्होंने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘मैं समझता हूं कि एनआरसी के मुददे पर कोई सियासत नही होनी चाहिए। एनआरसी का जो मुददा है वह राष्ट्रहित का मुद्दा है ।

कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया : राजनाथ

असम के लोगो की यह एक लंबे समय से मांग थी और उनकी मांग पूरी हुई है । अनावश्यक कुछ लोगो के द्वारा भय पैदा करने की कोशिश की जा रही है । लेकिन मैं समझता हूं कि किसी को भयभीत होने की आवश्यकता नही है । दावे और आपत्तियां के लिये भी पूरा समय उन्हें मिलेगा और उससे भी संतुष्ट नही होते है तो वह विदेशी नागरिक अधिकरण जा सकते है ।’

इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ग्रामीण बैंक देश की बैंकिंग व्यवस्था की रीढ़ हैं। इससे गांव और गरीब के बीच विश्वास का भाव बढ़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।