अब वक्त आ गया है हम अगला युद्घ स्वदेशी हथियारों से लड़े : आर्मी चीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अब वक्त आ गया है हम अगला युद्घ स्वदेशी हथियारों से लड़े : आर्मी चीफ

NULL

नई दिल्ली : आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने आर्म्ड फॉर्सेस में टेक्नोलॉजी की बहुत ज्यादा आश्यकता होने की बात कही है। जनरल बिपिन रावत ने नई दिल्ली में आर्मी टेक्नोलॉजी सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि आर्मी के सभी फील्ड में टेक्नोलॉजी की बेहद आवश्यकता है, क्योंकि भविष्य के युद्ध बहुत ही विपरित परिस्थितियों और खतरनाक क्षेत्रो में लड़ने होंगे और उसके लिए हमे तैयार रहने की जरुरत है।

आर्मी में टेक्नोलॉजी की बात करते हुए जनरल रावत ने कहा कि हल्के वजन वाले बुलेट प्रूफ मटेरियल और ईंधन सेल टेक्नोलॉजी उपलब्ध करवाने की एक अच्छी पहल शुरू हुई है, जो आगे भी जारी रखी जानी चाहिए। रावत ने भरोसा दिलाया कि जो भी नई टेक्नोलॉजी सेना को उपलब्ध करवाई जाएगी, उसमें सेना को नई ताकत मिलेगी और इसका भरपूर उपयोग किया जाएगा।

रावत ने आगे कहा कि हम अब धीरे-धीरे डिफेंस टेक्नोलॉजी के हथियार खरीदने के ट्रेंड से बाहर आ रहे हैं, क्योंकि अब समय आ गया है कि घरेलू हथियारों से ही हम अगला युद्ध लड़ें। बता दें कि हाल ही के दिनों में डीआरडीओ और इंडियन एयर फोर्स के कहने पर भारत सरकार ने कई डिफेंस डील रद्द की है। बता दें कि पिछले सप्ताह डीआरडीओ के कहने पर भारत ने इजराइल के साथ हुए 500 मिलियन डॉलर वाली एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल की डील को रद्द कर दी थी। डीआरडीओ ने कहा था कि वे खुद इस हाई टेक्नोलॉजी वाले एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का निर्माण करेंगे।

अधिक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।