तमिलनाडु में दिनाकरण समर्थक 3 अन्नाद्रमुक विधायकों को नोटिस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तमिलनाडु में दिनाकरण समर्थक 3 अन्नाद्रमुक विधायकों को नोटिस

तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल ने मंगलवार को एएमएमके के संस्थापक टीटीवी दिनाकरण से नजदीकी रखने के कारण

तमिलनाडु विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल ने मंगलवार को एएमएमके के संस्थापक टीटीवी दिनाकरण से नजदीकी रखने के कारण अन्नाद्रमुक के तीन विधायकों को नोटिस दिया। सत्तारूढ़ पार्टी अन्नाद्रमुक ने कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण तीनों विधायकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विधानसभाध्यक्ष ने कानूनी कार्रवाई के लिए मुख्य सचेतक एस राजेंद्रन की याचिका के आधार पर ए प्रभु (कल्लाकुरिची), वी टी कलाईसेल्वन (वृद्धाचलम) और ई रातिनासबापति (अरंथंगी) को नोटिस जारी किया। तीनों विधायकों को जवाब देने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया है।

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल का टि्वटर हैंडल हैक : राजभवन प्रवक्ता

सूत्रों ने नोटिस की विषयवस्तु के बारे में विस्तार से तो नहीं बताया लेकिन संकेत दिया कि सार्वजनिक रूप से मेलजोल के कारण उनसे जवाब मांगा गया है।

अन्नाद्रमुक से दरकिनार किए जाने के बाद दिनाकरण ने अम्मा मक्काल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) का गठन किया था। हालांकि, तीनों विधायक लंबे समय से कहते रहे हैं कि वे अन्नाद्रमुक में ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।