नोटबंदी मोदी की तरफ से लायी गयी विपदा थी : कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नोटबंदी मोदी की तरफ से लायी गयी विपदा थी : कांग्रेस

NULL

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि नोटबंदी मोदी मेड डिसास्टर (मोदी द्वारा लायी विपदा)  है। पार्टी ने उनसे इस बात के लिए आत्ममंथन करने का कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था को तीन लाख करोड़ रूपये से अधिक की हानि पहुंचाने के बाद क्या उन्हें पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार रह गया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददातओं से कहा कि प्रधानमंत्री को राष्ट्र से क्षमा मांगनी चाहिए तथा नोटबंदी घोटाले को लेकर तुरंत जांच करायी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी का सारा मकसद विफल हो गया क्योंकि यह निर्णय काले धन, जाली मुद्रा, आतंकवादियों को विथ पोषण पर लगाम कसने तथा विथीय लेनेदन के डिजिटलीकरण के उद्देश्य को हासिल नहीं कर पाया । उन्होंने कहा, यदि राजनीति में नैतिकता का कोई आधार रह गया है तो प्रधानमंत्री को इस बात पर आत्ममंथन करना चाहिए कि भारत की अर्थव्यवस्था को तीन लाख करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान पहुंचाने के बाद क्या उन्हें एक भी दिन अपने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार है। सुरजेवाला ने कहा, उन्हें राष्ट्र से क्षमा मांगनी चाहिए। उन्हें नोटबंदी घोटाले पर तुरंत जांच का आदेश देना चाहिए। उन्होंने कहा, एक चीज स्पष्ट है कि नोटबंदी की आपदा कुछ और नहीं बल्कि एमएमडी (मोदी मेड डिसास्टर) है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस आपदा के लिए कौन जिम्मेदार है जिसमें भारतीय अर्थव्यवस्था को तीन लाख करोड़ रूपये से अधिक का नुकसान पहुंचा, गृहिणियों की जीवन भर की बचत चली गयी, 15 लाख लोगों की नौकरी छिन गयी, मध्यम एवं छोटे उद्यमों को बंद होने के लिए मजबूर होना पड़ा तथा भारतीय रिजर्व बैंक सहित विथीय संस्थानों की साख पर सवालिया निशान लग गये। उन्हेंने कहा कि यही वजह है कि रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने प्रधानमंत्री एवं भाजपा सरकार को आइना दिखा दिया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के लिए आत्ममंथन का समय है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने देश को गुमराह किया और देश से झूठ बोला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।