हमने नहीं, बल्कि गृह मंत्री ने पैदा किया डर व अनिश्चितता का माहौल : कांग्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हमने नहीं, बल्कि गृह मंत्री ने पैदा किया डर व अनिश्चितता का माहौल : कांग्रेस

उपचारात्मक उपाए करने चाहिए और इस मामले पर चर्चा करने के लिए उन्हें राष्ट्रीय एकता परिषद (एनआईसी) में

कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आरोप को खारिज कर दिया कि विपक्ष लोगों को ‘‘उकसा रहा’’ है और आरोप लगाया कि संसद में गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान से भय और अनिश्चितता का माहौल पैदा हुआ कि संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) के बाद एनआरसी को लागू किया जाएगा। 
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा, ‘‘दोनों सदनों में गृह मंत्री के बयान से भय और अनिश्चितता का माहौल बना है। सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।’’ 
इस समय देश भर में सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे को लेकर अगर ‘‘संवेदनशील और गंभीर’’ हैं, तो उन्हें उपचारात्मक उपाए करने चाहिए और इस मामले पर चर्चा करने के लिए उन्हें राष्ट्रीय एकता परिषद (एनआईसी) में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलानी चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।