देश में कन्फ्यूजन वाली सरकार नहीं बल्कि कमिटमेंट वाली सरकार चाहिए : माधव आनंद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देश में कन्फ्यूजन वाली सरकार नहीं बल्कि कमिटमेंट वाली सरकार चाहिए : माधव आनंद

राजकोषीय घाटा कम करने का प्रयास सफल हो रहा है, जो सीधे-सीधे भ्रष्टाचार के खिलाफ और न्यू इंडिया

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता माधव आनंद ने कहा कि देश में कंफ्यूजन नहीं बल्कि कमिटमेंट वाली सरकार होने की बात कहते हुए केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद से पूरे देश में एक अभूतपूर्व परिवर्तन आया है, जिसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री जी की कुशल नीतियों और लिए गए दमदार फैसलों को जाता है। आज देश में कन्फ्यूजन नहीं कमिटमेंट वाली सरकार चलती है, तभी सर्जिकल स्ट्राइक जैसे फैसले होते हैं। जब देश इस तरह की सरकार होती है तभी वन रैंक.वन पेंशन जैसे दशकों पुराने वादे पूरे होते हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी ही सरकार दशकों से अटका हुआ बेनामी संपत्ति कानून भी लागू करती है, जब परदे के पीछे नीतियों को बनाने वाले लोग नही होते तभी दुश्मन की संपत्ति जब्त करने वाला शत्रु संपत्ति कानून लागू होते हैं,जब कमिटमेंट वाली सरकार चलती है तब बैंकों से कर्ज लेकर न लौटाने वाली कंपनियों को भी अपनी तिजोरियां खोलनी पड़ती है और देश को उसका पाई-पाई वापस देने के लिए मजबूर होना पड़ता है, आज व्यवस्था ईमानदार सरकार के हाथों में है, इसीलिए आज व्यवस्था में पारदर्शिता पर जोर दिया जा रहा है, आज जन-धन आधार मोबाइल फोन की त्रिवीर शक्ति से 80 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा गलत हाथों में जाने के बजाए देश निर्माण में लग रहे हैं, तथा देश का राजकोषीय घाटा कम करने का प्रयास सफल हो रहा है, जो सीधे-सीधे भ्रष्टाचार के खिलाफ और न्यू इंडिया के तरफ सरकार की ईमानदार कोशिशों का नतीजा है।

श्री आनंद ने कहा कि न्यू इंडिया के निर्माण के लिए सरकार के कमिटमेंट के कारण आज दोगुनी रफ्तार से सड़कें बन रही हैए रेल लाइनें बन रही है, पोर्ट डेवलप हो रहे हैं तथा गैस के पाइप लाइन बिछ रही है,आज डिजिटल इंडिया के लिए ऑप्टिकल फाइबर बिछ रहे है। बंद पड़े फर्टिलाइजर फैक्टरियों को खोलने का काम चल रहा है, करोड़ों घर बनवाए जा रहे हैं, करोड़ों शौचालय बनवाए जा रहे हैं, अस्पतालों का आधुनिकीकरण किए जा रहे हैं तथा नए अस्पताल बनवाए जा रहे हैं, ऐसी हर योजना, हर परियोजना अपने साथ विशेष कर मध्यम वर्ग के नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर लेकर के आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।