‘टॉयलेट पेपर’ सर्च करने पर पाकिस्तानी झंडे का चित्र दिखने का कोई साक्ष्य नहीं : गूगल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘टॉयलेट पेपर’ सर्च करने पर पाकिस्तानी झंडे का चित्र दिखने का कोई साक्ष्य नहीं : गूगल

गूगल प्रवक्ता ने कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन हमें ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला

गूगल ने मंगलवार को कहा कि इसे ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला कि इसके वेबसाइट पर ‘टॉयलेट पेपर’ सर्च करने पर पाकिस्तानी झंडे का चित्र दिखे। सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने फेसबुक और अन्य प्लेटफॉर्म पर सर्च परिणाम के स्क्रीनशॉट लगाए जिसके बाद यह स्पष्टीकरण सामने आया है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले के बाद इस तरह के पोस्ट सामने आए हैं।

गूगल के प्रवक्ता ने कहा, “हम मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन हमें ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला कि गूगल चित्र पर इस तरह की खोज का परिणाम पाकिस्तानी झंडा दिख रहा है।” प्रवक्ता ने बताया कि कई समाचार संस्थानों ने एक पुराने स्क्रीनशॉट का जिक्र किया है जो 2017 का बताया जाता है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं देखी कि ये परिणाम ऐसे दिख रहे हैं जैसे कि बताए जा रहे हैं।’’

पुलवामा हमले के बाद Google पर ‘Best toilet paper in the world’ सर्च करने पर पाकिस्तान का झंडा आ रहा हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।