रायपुर : एनएमडीसी के चेयरमैन एन बैजेंद्र कुमार ने साफ किया है कि नगरनार स्टील प्लांट का कोई भी विरोध नहीं है। सेमिनार के उदघाटन सत्र के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बैजेंद्र कुमार से जब ये पूछा गया कि नगर स्टील प्लांट का विरोध हो रहा है, वहां की मुआवजा नीति, पुनर्वास नीति का विरोध चल रहा है।
राहुल गांधी ने भी प्लांट का विरोध किया था। जवाब देते हुए एन बैजेंद्र कुमार ने कहा कि नगरनार के स्टील प्लांट का विरोध मुझे कहीं नहीं देखने को मिला, आपलोग चाहें तो वैरिफाई करवा लें, ये कैसे संभव है कि दंतेवाड़ा जैसे जगह पर बिना स्थानीय लोगों को स्पोर्ट लिये, जमीन लिये हम 13 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट बना लेंगे, हमारा अगर पुतला जलता भी है, तो वो उस वक्त, जब उसे प्राइवेट को दिये जाने की बात कही जाती है,
प्लांट लगने का विरोध नहीं है, मै मानता हूं कि नगरनार प्लांट बनने से बस्तर की इकॉनमी बढ़ेगी, इम्पाल्यमेंट बढ़ेगा, अभी तक ट्रेनिंग के बाद 300 लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। अभी ये आगे भी जारी रहेगा” बैजेंद्र कुमार ने उम्मीद जतायी कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक नगरनार का स्टील प्लांट पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि ये जरूर हुआ है कि कई बार नगरनार का टाइमिंग बढ़ा है, कुछ दिक्कते थी, लेकिन इसी साल पूरा हो जायेगा और उम्मीद है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में प्लांट पूरा हो जायेगा।
देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।