नीतीश की विकास यात्रा महज छलावा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश की विकास यात्रा महज छलावा

NULL

पटना  : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि युवा राजद 21 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आयोजित मानव श्रृंखला में भाग नहीं लेगा। पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर श्री मंडल ने कहा कि प्रदेश में शराब का बंद होना अच्छी बात है लेकिन इससे आने वाला राजस्व बंद हो गया है।

इस राजस्व की पूर्ति किस माध्यम से किया जायेगा उसे बताना चाहिए। युवा राजद मुख्यमंत्री के विकास यात्रा पर हो रहे खर्च का हिसाब मांगेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग पर अब चुप क्यों हैं? केन्द्र व राज्य में एनडीए की सरकार है अगर मुख्यमंत्री इस मांग के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन करते हैं तो युवा राजद समर्थन करेगा। विकास यात्रा के नाम पर मुख्यमंत्री लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं।

अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामबली सिंह चन्द्रवंशी ने कहा कि राज्य सरकार हवा-हवाई बयान देकर अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों को बरगलाने का काम कर रही है। कर्पूरी छात्रावास बनाने की बात कही थी लेकिन मधुबनी को छोड़कर कहीं छात्रावास नहीं बना, जहां बना भी वहां अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र नहीं रहते हैं। तेलंगाना, तामिलनाडू, कर्नाटक के तर्ज पर संविधान की 9वीं अनुसूची में पिछड़े वर्ग में प्रदत्त आरक्षण की सीमा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 52 प्रतिशत किया जाये। संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष रामचन्द्र पूर्वे, प्रवक्ता अरूण समेत अन्य उपस्थित थे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।