नीतीश ने की राहुल से मुलाकात, 40 मिनट तक हुई बातचीत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीतीश ने की राहुल से मुलाकात, 40 मिनट तक हुई बातचीत

NULL

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित रात्रिभोज के लिए दिल्ली आए है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में आयोजित डिनर में शामिल होने से पहले शनिवार को नीतीश ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। दोनों में बिहार की राजनीति और महागठबंधन के भविष्य पर बातचीत हुई।

1555516024 rahul nitish

नीतीश की राहुल से इस मुलाकात पर सबकी नजर थी। दोनों के बीच बातचीत करीब 40 मिनट तक हुई। इस मुलाकात में तमाम सियासी के मुद्दों के साथ-साथ बिहार में महागठबंधन के भविष्य को लेकर भी बातचीत हुई। खबरों की मने तो राजनीति और आगे की रणनीति को लेकर दोनों में चर्चा हुई। इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव पर भी दोनों में बात हुई।

1555516024 nitish rahul sonia

यह मुलाकात 12 तुगलक लेन की रोड स्थित राहुल के आवास पर हुई। पिछले सप्ताह हुई नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात के बाद भी इसका कोई हल नहीं निकला। नीतीश की राहुल से संभावित मुलाकात महागठबंधन में पैदा हुई दरार को दूर करने के इरादे से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की बिहार के मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से बातचीत के कुछ दिनों बाद होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।