नितिन गडकरी बोले- देश की तस्वीर बदलने का श्रेय जनता को - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नितिन गडकरी बोले- देश की तस्वीर बदलने का श्रेय जनता को

नितिन गडकरी ने जनता से अपील की कि देश में विकास के सिलसिले को जारी रखने तथा भ्रष्टाचार

केन्द्रीय परिवहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पिछले पांच साल में देश की तस्वीर बदलने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं, बल्कि देश की जनता को है, जिसने भारतीय जनता पार्टी को अपना बहुमत देकर विकास का अवसर प्रदान किया। उन्होंने जनता से अपील की कि देश में विकास के सिलसिले को जारी रखने तथा भ्रष्टाचार पर सख्ती बरतने के लिए पुन: भाजपा को वोट दें।

गडकरी आज पत्थलगांव में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में स्वच्छता पर अभियान चलाने के साथ गंगा नदी को पहली बार अविरल और निर्मल बनाने की पहल की है। इसके पहले गंगा में उद्योगों की गंदगी पहुंचने से जल गंदगी से भरा रहता था।

4ql25bi pm narendra modi pti 625x300 24 February 19

नागपुर में गडकरी के नाम के आगे ‘रिजेक्टेड’ स्टांप

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार से पहले कुंभ मेले में पहुंचे मारिशस के प्रधानमंत्री गंगा का गंदा पानी देख कर बगैर स्नान किए ही वापस लौट गए थे, लेकिन अब गंगा नदी में अविरल और निर्मल जल दिखाई दे रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वाराणसी और प्रयागराज में गंगा का स्वच्छ जल देख कर ही पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने इसे पीने का साहस दिखाया है।

नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होने बगैर योजना और धन के 72 हजार रूपये देने की घोषणा कर दी है। पचास साल से गांधी परिवार गरीबी को दूर करने का नारा दे रहा है इसी क्रम में अब राहुल गांधी भी केवल झूठ बोल कर देश को भ्रमित करने में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।