नितिन गडकरी बोले- CAA से अल्पसंख्यकों को डरने की जरूरत नहीं, कुछ दल वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नितिन गडकरी बोले- CAA से अल्पसंख्यकों को डरने की जरूरत नहीं, कुछ दल वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि भारत के अल्पसंख्यकों को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) से

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि भारत के अल्पसंख्यकों को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) से डरने की जरूरत नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां जो वोट बैंक की राजनीति करना चाहती हैं वे डर एवं असुरक्षा का माहौल पैदा कर रही हैं। सड़क परिवहन, राजमार्ग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) मंत्री गडकरी ने ‘एजेंडा आज तक 2019’ में कहा कि इस तरह की ताकतें “जानबूझकर” कानून के बारे में “गलतफहमी” पैदा करने के प्रयास कर रही हैं। 
गडकरी ने कहा, “यह कानून विदेशियों के खिलाफ है न कि भारतीय नागरिकों के…लोगों को कानून के बारे में जानबूझकर गलतफहमी पैदा कर उकसाया जा रहा है…जो कोई भी भारतीय नागरिक हैं, किसी भी धर्म, जाति या लिंग के हों- हमने इस तरह के भेदभाव का कभी समर्थन नहीं किया और न ही कभी करेंगे। 

जामिया हिंसा मामले को लेकर SC ने याचिकाकर्ताओं को हाई कोर्ट जाने का दिया आदेश

सीएए अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं है।” उन्होंने कहा कि जबसे भाजपा केंद्र में सत्ता में आई है, तब से, कुछ राजनीतिक दल हैं जो यह कह कर अल्पसंख्यकों के बीच डर पैदा कर रहे हैं कि “भाजपा अल्पसंख्यकों के खिलाफ है या उन्हें बाहर निकाल देगी जो कि सच नहीं है।” मंत्री ने कहा कि डर पैदा करना कुछ विपक्षी दलों की राजनीति का हिस्सा है जो “वोट बैंक की राजनीति” करना चाहते हैं। 
उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए या राष्ट्रीय हित या देश की एकता एवं अखंडता के लिए अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा, “यह एक साधारण सी बात है कि कोई भी देश अवैध शरणार्थियों का कालीन बिछा कर स्वागत नहीं करता है। आपको पता होना चाहिए कि असम में पूर्व में आंदोलन इसलिए हुआ था क्योंकि बड़े पैमाने पर अवैध शरणार्थी देश में घुस रहे थे। बाद में वोट बैंक की राजनीति के चलते उन्हें वोट डालने का अधिकार दिया गया। उनमें से कुछ संसद और विधानसभाओं में पहुंच गए।” 

जामिया के बाद अब दिल्ली के सीलमपुर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन, डीएमआरसी ने करे 7 मेट्रो स्टेशन बंद

गडकरी ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में, हिंदुओं, जैनों, सिखों और बौद्धों की संख्या पिछले 40-50 साल में बहुत कम हुई है क्योंकि उनके साथ वहां अन्याय हुआ। उन्होंने कहा, “उनके पास शरण लेने के लिए कोई दूसरा देश नहीं था। अगर वह हमारे पास आते हैं तो हम उन्हें नागरिकता देंगे। यह स्वाभाविक है। कश्मीर और देश के अन्य हिस्सों में हजारों लोग हैं और उन्हें नागरिकता देने में कोई नुकसान नहीं है।” 
गडकरी ने कहा कि राजनीतिक दलों या मीडिया का एक धड़ा है जो “हिंदुत्व” की गलत व्याख्या कर रहा है । उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति “हिंदू या हिंदुस्तानी” है और हिंदू एक जीवनशैली है जो धर्म की संकुचित सीमा से बहुत ऊपर है। मंत्री ने कहा, “किसी राष्ट्रीय मुद्दे (सीएए) का राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है। हम उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं…हम उन्हें मना लेंगे, शांति बहाल कर ली जाएगी।” 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।