नितिन गडकरी बोले -दुनिया के सभी निवेशकों के लिए अच्छा और व्यवहार्य विकल्प होने जा रहा है भारत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नितिन गडकरी बोले -दुनिया के सभी निवेशकों के लिए अच्छा और व्यवहार्य विकल्प होने जा रहा है भारत

नितिन गडकरी ने कहा कि इस समय हम आर्थिक युद्ध का सामना कर रहे हैं। न केवल भारत

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को ‘एमएसएमई एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर-पेविंग द ग्रोथ पाथ इन पोस्ट-कोविड वर्ल्ड’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत निश्चित रूप से दुनिया के सभी निवेशकों के लिए एक बहुत अच्छा और व्यवहार्य विकल्प होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस समय हम आर्थिक युद्ध का सामना कर रहे हैं। न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया इस समस्या का सामना कर रही है। मुझे लगता है कि जिस तरह से पूरी दुनिया में अब चीन को लेकर बहुत अधिक प्रतिक्रिया है। उससे ऐसा लग रहा है कि पूरी दुनिया अब उसकी जगह कुछ नए विकल्प का पता लगाने के लिए इच्छुक है। 

सोनिया गांधी का PM मोदी को पत्र, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को बताया ‘असंवेदनशील’

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत निश्चित रूप से दुनिया के सभी निवेशकों के लिए एक बहुत अच्छा, व्यवहार्य विकल्प होने जा रहा है। नितिन गडकरी ने कहा कि मैंने सुना है कि अमेरिका में वैक्सीन को लेकर बहुत सारे प्रयोग सफलतापूर्वक लागू किए गए हैं। भारत में भी बहुत सारे संस्थान और वैज्ञानिक इस पर काम कर रहे हैं। हम वैक्सीन के तैयार होने का इंतजार कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।