महुआ मोइत्रा पर निशिकांत दुबे का हमला, सवाल देश को गुमराह कर आपके भ्रष्टाचार का है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महुआ मोइत्रा पर निशिकांत दुबे का हमला, सवाल देश को गुमराह कर आपके भ्रष्टाचार का है

संसद की आचार समिति के सामने पेश होने से एक दिन पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना साधा है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को अपने खिलाफ तृणमूल कांग्रेस सांसद की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि सवाल अडानी, डिग्री या चोरी का नहीं है, बल्कि देश को गुमराह कर भ्रष्टाचार का है।

निशिकांत ने मोइत्रा से पूछे ये तीखे सवाल

सवाल संसद की गरिमा, भारत की सुरक्षा और कथित सांसद के औचित्य, भ्रष्टाचार और आपराधिकता का है। इसका जवाब देना होगा कि दुबई में एनआईसी मेल खुला है या नहीं। पैसे के बदले सवाल पूछें या नहीं। विदेश यात्रा का खर्च किसने उठाया? क्या आपको विदेश जाने के लिए @locsabhaspeaker और @MEAIndia से अनुमति मिली या नहीं? सवाल अडानी, डिग्री या चोरी का नहीं है, बल्कि देश को गुमराह करके आपके भ्रष्टाचार का है।

महुआ मोइत्रा पर क्या लगे है आरोप

महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी से 2 करोड़ रुपये नकद लेने का आरोप है, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर इन आरोपों की जांच की मांग की है, उनका कहना है कि इस बात की जांच की जाए कि महुआ मोइत्रा ने बिजनेसमैन से रिश्वत ली और उन्हें अपने संसद लॉगिन क्रेडेंशियल भी दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।