Nisha Dahiya: भारतीय पहलवान निशा दहिया महिलाओं की 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल में हार गई हैं। उन्हें उत्तर कोरिया की सोल गुम ने 10-8 के अंतर से हराया है। इसी के साथ निशा का ओलंपिक्स 2024 में सफर समाप्त हो गया है। दूसरा हाफ शुरू होने से पहले निशा 4-0 से आगे चल रही थीं। लेकिन दूसरे हाफ में ऐसा लगा जैसे उनकी कोहनी या कंधे की हड्डी का जोड़ हट गया है।
Highlights:
- भारतीय पहलवान निशा दहिया हुई बुरी तरह चोटिल
- उत्तर कोरिया की सोल गुम 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता में मिली हार
- बुरी तरह चोटिल होने पर कराहने लगी रेसलर निशा दहिया, हालाँकि प्रतिद्वंदी ने हाथ उठाकर दिया सहारा
यह भी गौर करने वाली बात रही कि एक समय निशा 8-1 से आगे चल रही थीं। लेकिन दूसरे हाफ में वो दर्द से कराहती हुई दिखीं, जिसके कारण मैच में एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बार डॉक्टरों को जांच के लिए मैट पर आना पड़ा। निशा टूटे हुए हाथ के बावजूद हार मानने को तैयार नहीं थीं और दर्द में रहकर भी उन्होंने कुश्ती जारी रखी। ऐसे में उत्तर कोरियाई पहलवान सोल गुम के लिए जीत आसान हो गई थी। निशा ने उत्तर कोरिया की पहलवान के खिलाफ जबरदस्त शुरुआत की थी और वो आसान जीत की ओर बढ़ रही थीं। लेकिन चोट ने भारत को पेरिस ओलंपिक्स 2024 में चौथे मेडल से वंचित रख दिया है।
शुरूआत में 4-0 की बनाई बढ़त
सोल गम ने निशा को 10-8 से शिकस्त दी।एशियाई चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता पहलवान निशा ने उत्तर कोरिया की पहलवान के खिलाफ शुरुआती कुछ सेकेंड में ही 4-0 की बढ़त बना ली। उन्होंने इसके बाद तीन मिनट के शुरुआती पीरियड में रक्षात्मक रवैया अपनाकर उत्तर कोरिया की पहलवान को कोई मौका नहीं दिया।
दूसरे पीरियड में दाहिना हाथ गंभीर रूप से चोटिल हुआ चोटिल
सोल गम ने दूसरे पीरियड में आक्रामक शुरुआत कर एक अंक हासिल किया लेकिन निशा ने उन्हें रिंग से बाहर निकल कर अपनी बढ़त 6-1 कर ली। उन्होंने दो और अंक के साथ अपनी बढ़त मजबूत की लेकिन इस दौरान उनका दाहिना हाथ गंभीर रूप से चोटिल हो गया। अभी मुकाबले में एक मिनट बचा था और निशा दर्द से कराहने लगी थी। उन्होंने इलाज के बाद खेल शुरू किया लेकिन उत्तर कोरिया की पहलवान को रोकने में सफल नहीं रही। वह नम आंखों के साथ मैट से नीचे उतरी।
अंतिम 16 के मैच में यूक्रेन के खिलाफ हासिल की थी
इससे पहले 25 साल की निशा दहिया ने अंतिम 16 के मैच में यूक्रेन की तेतियाना सोवा के खिलाफ विजयी शुरुआत की थी। निशा ने यूक्रेन की पहलवान को 6-4 से हराया। निशा शुरुआत में तेतियाना से पिछड़ रही थी लेकिन उन्होंने 4-4 से बराबरी करने के बाद आखिरी कुछ सेकेंड में तेतियान को मैट से बाहर निकाल कर दो अंक हासिल कर जीत दर्ज की।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।