नीरव मोदी का समुद्र तट पर बना बंगला विस्फोटक के जरिए ध्वस्त किया गया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नीरव मोदी का समुद्र तट पर बना बंगला विस्फोटक के जरिए ध्वस्त किया गया

भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी का समुद्र तट पर 30,000 वर्ग फुट में स्थित बंगला विस्फोटक का इस्तेमाल

भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी का समुद्र तट पर 30,000 वर्ग फुट में स्थित बंगला विस्फोटक का इस्तेमाल कर कुछ ही सेकेंड में ध्वस्त कर दिया गया। रायगढ़ जिला कलेक्टर विजय सूर्यवंशी ने बताया कि यह एक नियंत्रित विस्फोट था।

नियंत्रित विस्फोट के दौरान धूल का भारी गुबार उठा। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी मोदी के बंगले की कीमत 40 करोड़ रुपये आंकी गयी है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा इस संपत्ति को सौंपे जाने के बाद सूर्यवंशी ने इसे गिराने के आदेश जारी किये। मंगलवार को बंगले में विस्फोटक लगाने के लिए पिलर में जगह बनाने के लिए उत्खनन (मशीन) का इस्तेमाल किया गया। इसके लिए विशेष तकनीकी दल को बुलाया गया था।

मोदी सरकार का समय समाप्त, नई सरकार ही लाएगी कश्मीर में शांति : ममता

राज्य सरकार ने पिछले साल ईडी को पत्र लिख अलीबाग के नजदीक किहिम समुद्र तट पर स्थित बंगले को ध्वस्त करने के लिए अनुमति मांगी थी। ईडी ने इस संपत्ति को कुर्क किया था।

अधिकारी ने कहा कि बंगले के समान की नीलामी की जाएगी। तीन वस्तुओं जिनमें जकूजी, झूमर और बुद्ध की प्रतिमा है, को अलग रखा गया है, इन्हें ईडी के हवाले किया जाएगा।

जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जकूजी की कीमत 15 लाख, झूमर की कीमत 20 लाख और बुद्ध की प्रतिमा की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गयी है।

गौरतलब है कि 25 जनवरी को बुलडोजर के जरिए बंगला गिराना शुरू किया था लेकिन आरसीसी निर्माण की वजह से इसमें काफी समय लग रहा था।

डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर तकनीकी विश्वविद्यालय के संरचनात्मक इंजीनियरों ने 27 जनवरी को एक सर्वेक्षण किया। विशेषज्ञों ने सुझाव दिया था कि नियंत्रित विस्फोट की मदद से विध्वंस किया जाये।

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले में नाम सामने आने के बाद ईडी ने इस संपत्ति को कुर्क किया था। बंगले से सभी कीमती वस्तुओं को जब्त करने के बाद 24 जनवरी को ईडी ने इसे कलेक्टरेट कार्यालय के हवाले कर दिया था।

अधिकारी ने बताया कि नीरव मोदी के बंगले के ध्वस्त किए जाने के बाद अलीबाग के पास तटीय नियामक क्षेत्र में तीन अन्य बंगलों पर भी ऐसी कार्रवाई हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।