पहलगाम हमले पर NIA का बड़ा खुलासा, एक हफ्ते पहले ही वहां पहुंच गए थे आतंकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहलगाम हमले पर NIA का बड़ा खुलासा, एक हफ्ते पहले ही वहां पहुंच गए थे आतंकी

पहलगाम हमले में NIA का चौंकाने वाला खुलासा

एनआईए की जांच में पता चला कि पहलगाम हमले के आतंकी बैसरन घाटी में हमले से दो दिन पहले ही पहुंच गए थे। ओवरग्राउंड वर्करों से पूछताछ में कई अहम सबूत हाथ लगे हैं, जिससे यह खुलासा हुआ कि आतंकियों के निशाने पर 3 अन्य टूरिस्ट प्लेस भी थे। हमले से दो दिन पहले ही आतंकी बैसरन घाटी पहुंच चुके थे। NIA की जांच में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं।

पहलगाम में हुए हमले को एक सप्ताह से ज्यादा हो गया है। ऐसे में बुधवार को एनआईए की टीम पहलगाम घटनास्थल पर पहुंची, जहां उन्होंने ओवरग्राउंड वर्करों से पूछताछ और जांच के दौरान कई बड़े खुलासे किए। गिरफ्तार किए गए ओजीडब्ल्यू से पूछताछ में पता चला कि आतंकी हमले से दो दिन पहले ही बैसरन घाटी पहुंच गए थे। इतना ही नहीं एनआईए को कई अहम सबूत भी हाथ लगे हैं। बैसरन घाटी ही नहीं, बल्कि वहां के 3 अन्य टूरिस्ट प्लेस भी आतंकियों के निशाने पर थे।

फूल एक्शन में मोदी सरकार

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की मोदी सरकार एक्शन में हैं। NIA को इस हमले की जांच की जिम्मेदारी मिली है। ऐसे में हमले के बाद से ताबड़तोड़ संदिग्ध लोगों को उठाया जा रहा है. हमले के बाद 2500 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। NIA जम्मू कश्मीर पहुंच कर कई ओवरग्राउंड वर्कर को भी हिरासत में लिया है। इन लोगों से भी लगातार पूछताछ चल रही है।

un 43

इन जगहों को बनाया निशाना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले से दो दिन पहले ही आतंकी बैसरन घाटी पहुंच चुके थे। NIA की जांच में कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ में इसकी जानकारी मिली है। इतना ही नहीं यह भी जानकारी सामने आई है कि 22 अप्रैल से एक हफ्ते पहले यानी 15 अप्रैल को आतंकी पहलगाम पहुंच चुके थे। इन आतंकियों के निशाने पर सिर्फ बैसरन घाटी ही नहीं तीन अन्य जगहों को निशाना बनाया गया था। इन लोगों की तरफ से इसकी रेकी भी कर ली गई थी।

download

भारत ने उठाया बड़ा कदम

हालांकि, आतंकी इन जगहों पर हमला करने में सफल नहीं हो पाए क्योंकि यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। बैसरन के अलावा पहलगाम की अरु घाटी, एम्यूजमेंट पार्क और बेताब घाटी भी आतंकियों के निशाने पर थी लेकिन यहां हमले की साजिश कामयाब नहीं हो सकी। आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 25 से ज्यादा बेगुनाह लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आतंकियों ने लोगों का धर्म पूछकर फायरिंग की थी। उन्होंने बैसरन घाटी में 10-15 मिनट तक लगातार फायरिंग की थी। इस घटना के बाद भारत और दूसरे देशों ने पाकिस्तान की हेकड़ी निकाली है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की है।

पाकिस्तान को टुकड़ों में बांटने का सपना पूरा करें पीएम मोदी: Imran Masood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।