राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को खालिस्तानी संगठन से जुड़े नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी मामले में कई राज्यों में छापेमारी की है। 18 से अधिक स्थानों पर की गई छापेमारी में कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई हैं, जिनकी गहनता से जांच की जा रही है। एनआईए ने शुक्रवार को इसकी सूचना दी। बताया गया कि हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े एक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को पंजाब, जम्मू और कश्मीर और भारत भर के अन्य राज्यों में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।
NIA Searches Multiple Locations Across Six States in Pak-Baked Khalistani Cross Border Arms & Narcotics Smuggling Case pic.twitter.com/nw8b3JNfec
— NIA India (@NIA_India) April 25, 2025
कई राज्यों में NIA की छापेमारी
एनआईए को पंजाब, जम्मू और कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और कर्नाटक में 18 स्थानों पर की गई तलाशी के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिली हैं। एनआईए की टीमें पंजाब, जम्मू और कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में तस्करी के पीछे की पूरी साजिश को उजागर करने के लिए जब्त की गई वस्तुओं की जांच कर रही हैं।आतंकवाद निरोधी एजेंसी द्वारा 20 दिसंबर 2024 को दर्ज मामले आरसी-18/2024/एनआईए/डीएलआई में पाकिस्तान स्थित संस्थाओं से जुड़े संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों पर गुरुवार को तलाशी ली गई।
ड्रग्स और हथियार के खिलाफ NIA की छापेमारी
एनआईए की जांच के अनुसार, जांच के दायरे में आए संदिग्ध प्रतिबंधित गैरकानूनी संघों/आतंकवादी संगठनों की विचारधारा से जुड़े हुए हैं। एनआईए की जांच से यह भी पता चला है कि ये संस्थाएं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए साजिश रच रही हैं और भारत को अस्थिर करने की साजिश के तहत खालिस्तान समर्थक तत्वों (पीकेई) के संदिग्ध विदेशी संचालकों के साथ नियमित संपर्क में हैं। भारत में अशांति फैलाने के मकसद से किए जा रहे कार्यों की जांच में एनआईए की टीम लगातार जुटी हुई है। वहीं, हथियारों और ड्रग्स तस्करी के मामले में भी एनआईए ने अपनी जांच जारी रखी हुई है।