NIA ने लश्कर के 10 सदस्यों के खिलाफ किया आरोपपत्र दायर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NIA ने लश्कर के 10 सदस्यों के खिलाफ किया आरोपपत्र दायर

NULL

एनआईए ने आज दिल्ली की एक अदालत में लश्कर ए तैयबा के संदिग्ध सदस्य शेख अब्दुल नईम तथा नौ अन्य के खिलाफ पाकिस्तान स्थित आकाओं के निर्देश पर भारत में इस आतंकी संगठन की करतूतों को अंजाम देने की कथित रूप से तैयारी करने के मामले में आरोपपत्र दायर किया।

एनआईए ने जिला न्यायाधीश पूनम ए बांबा की अदालत के समक्ष आरोपपत्र दायर करके दस लोगों को आरोपी बनाया जिसमें से पांच गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि पांच अन्य फरार हैं।

आरोपपत्र में उन दो के नाम भी शामिल हैं जो सरकारी गवाह बन गये हैं। इस आरोपपत्र पर सुनवाई की अगली तारीख चार जुलाई को विचार किया जाएगा।

नईम के अलावा , अंतिम रिपोर्ट में बेदार बख्त , तौसीफ अहमद मलिक , दिनेश गर्ग और आदिश कुमार जैन को आरोपी बनाया गया है जिन्हें देश के विभिन्न भागों से गिरफ्तार किया गया है और वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

आरोपपत्र में हबीब उर रहमान , गुल नवाज , जावेद , मोहम्मद इमरान तथा पाकिस्तानी निवासी अमजद को फरार बताया गया है।

रिपोर्ट में महफूज आलम और अब्दुल समद की भूमिका का भी जिक्र है जिन्हें सरकारी गवाह बनने के बाद इसी महीने अदालत द्वारा सशर्त माफी दी गई है।

आरोपियों को गैरकानूनी क्रियाकलाप (रोकथाम) कानून , पासपोर्ट कानून , आधार कानून और शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।