राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान के प्रतिबंधित संगठन फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) से संबंधित मामले में दुबई से दिल्ली हवाई अड्डे पहुंचे एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुजरात के वलसाड जिले के रहने वाले 44 साल के आरिफ गुलाम बशीर धर्मपुरिया को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि यह व्यक्ति पूछताछ तथा गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे वक्त से यूएई के दुबई में छुपा हुआ था। एनआईए ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था।
उन्होंने बताया कि वह दुबई से दिल्ली आया था। अधिकारी ने बताया कि भारत में अशांति फैलाने के लिए एफआईएफ द्वारा हवाला के जरिए भेजे पैसे प्राप्त करने के मामले में यह पांचवी गिरफ्तारी है। उन्होंने बताया कि उसे एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। संघीय जांच एजेंसी ने इस मामले के बाबत जनवरी में देशभर में छापेमारी की थी।